रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:मुख्य सचिव का 1 व 2 दिसंबर को चंपावत का दौरा। प्रशासन जुटा तैयारी में।
Laxman Singh Bisht
Sun, Nov 30, 2025
मुख्य सचिव का 1 व 2 दिसंबर को चंपावत का दौरा। प्रशासन जुटा तैयारी में।
लोहाघाट की सरयू लिफ्ट पेयजल योजना पर भी होगी चर्चा। लोहाघाट के मायावती ,कोलीढेक झील एबट माउंट का भी करेंगे दौरा।
जिले के विकास पर होगी महत्वपूर्ण चर्चा अधिकारियों से मुख्य सचिव लेंगे जानकारी।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन 01 व 02 दिसंबर को चंपावत जिले के दौरे पर आ रहे है। मुख्य सचिव का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।मुख्य सचिव के दौरे को लेकर चंपावत जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। मुख्य सचिव आनंद वर्धन पूर्वाहन 11:00 बजे बनबसा पहुंचेंगे। मुख्य सचिव 11:30 बजे से 12:30 बजे तक जनपद चंपावत में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। जिनमें शारदा कॉरिडोर क्लस्टर बेस्ट एसबीएम प्लांट ,पोर्ट अथॉरिटी, टनकपुर बागेश्वर रेलवे लाइन ,बाढ़ प्रबंधन कार्य, सिंचाई विभाग से वाटर सप्लाई स्कीम, आईएसबीटी प्रगति की समीक्षा, बिड़कुल ब्रिज स्टेटस आदि पर वार्ता करेंगे ।1:00 बजे मुख्य सचिव शारदा घाट मैं ब्रीफिंग करेंगे तथा किरोडा नालें व शारदा नदी से हो रहे कटान पर भी चर्चा की जाएगी तथा शाम 5:30 बजे मुख्य सचिव चंपावत पहुंचेंगे। 2 दिसंबर को मुख्य सचिव गोलू मंदिर व बालेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे तथा 1:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। जिसमें मुख्यमंत्री की घोषणाओं आदि पर वार्ता होगी जिनमें गोलजू कॉरिडोर, कृषि महाविद्यालय, पैरामेडिकल कॉलेज ,लोहाघाट महिला स्पोर्ट्स कॉलेज, यूयूएसडीएस पेयजल योजना, ट्विन सिटी चंपावत/ लोहाघाट, डेंजर जॉन्स स्वाला के सुधारीकरण तथा लोहाघाट की महत्वपूर्ण सरयू पंपिंग पेयजल योजना पर महत्वपूर्ण वार्ता होगी इस दौरान मुख्य सचिव प्रेस वार्ता भी करेंगे। दोपहर 2:30 बजे मुख्य सचिव लोहाघाट पहुंचेंगे जहां वह मायावती आश्रम और कोली ढेक झील देखेंगे तथा 3:30 बजे मुख्य सचिव एबट माउंट में पर्यटन गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। शाम 4:00 बजे मुख्य सचिव एबट माउंट हेलीपैड से देहरादून को प्रस्थान करेंगे। मुख्य सचिव का यह दौरा चंपावत जिले के विकास कार्य को लेकर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।