Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:रिवर्स पलायन से ग्राम विकास सम्मेलन चम्पावत में सफल आजीविका मॉडलों पर व्यापक विमर्श

Laxman Singh Bisht

Thu, Dec 4, 2025

रिवर्स पलायन से ग्राम विकास सम्मेलन चम्पावत में सफल आजीविका मॉडलों पर व्यापक विमर्शविकास भवन सभागार चम्पावत में उत्तराखंड पलायन निवारण आयोग के उपाध्यक्ष एस.एस. नेगी की अध्यक्षता में “रिवर्स पलायन से ग्राम विकास सम्मेलन” आयोजित किया गया जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रवासियों, उद्यमियों, कृषकों, युवाओं एवं विभागीय अधिकारियों ने भाग लेकर अपने अनुभव और सुझाव साझा किए। सम्मेलन में रिवर्स पलायन कर सफल आजीविका स्थापित करने वाले प्रेरक व्यक्तियों में पाटी निवासी राजेश भंडारी द्वारा फास्ट फूड व्यवसाय, जाखजिण्डी लोहाघाट निवासी कमल सिंह परथोली द्वारा कोचिंग संस्थान एवं लाइब्रेरी संचालन, पुनावे निवासी पूर्व सैनिक खिलानन्द जोशी द्वारा सेब एवं कीवी उत्पादन, ठाण्टा निवासी प्रदीप शर्मा द्वारा मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट और पाटी निवासी उमाकांत द्वारा टैक्सी सेवा शुरू कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने जैसे उल्लेखनीय कार्य प्रस्तुत किए गए।इसी प्रकार जनपद के विभिन्न इलाकों से आए अन्य प्रवासियों ने कृषि आधारित उद्यम, पशुपालन, हस्तशिल्प, पर्यटन सेवाओं और स्वरोजगार के क्षेत्रों में अपने सफल मॉडल साझा किए। विभागीय समन्वय द्वारा रोजगार एवं उद्यमिता के उपलब्ध अवसरों, सरकारी योजनाओं, ऋण सुविधाओं, कौशल विकास कार्यक्रमों तथा नवाचारों की विस्तृत जानकारी दी गई। सम्मेलन में 40 से अधिक रिवर्स पलायन कर चुके प्रतिभागियों ने अपनी बात रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के विस्तार, विपणन सहायता, प्रशिक्षण, स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग और संसाधनों के सर्वश्रेष्ठ उपयोग संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव आयोग को प्रदान किए। खेती कर लोगों ने कहा आज गांव में जंगली जानवर सबसे बड़ा खतरा बन चुके हैं सरकार ने इनसे बचाव के साधन स्थापित करने होंगे तथा गांव में अन्य सुविधाओं का विकास भी करना होगा,पर्वतीय क्षेत्र में कोल्ड स्टोरेज व मंडिया स्थापित करनी होगी जिससे ग्रामीणों को उनके कृषि उत्पादों का उचित मूल्य मिले और ग्रामीण पलायन न करेंउपाध्यक्ष एस.एस. नेगी ने सभी प्रतिभागियों के सुझावों की सराहना करते हुए कहा कि रिवर्स पलायन गांवों की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और सफल मॉडलों को प्रोत्साहित कर अधिक से अधिक युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने कहा उद्यमियों के द्वारा दिए गए सुझाव सरकार के सामने प्रमुखता से रखे जाएंगे। उन्होंने कहा आज गांव से पलायन रोकने के लिए शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पर जोर देने की आवश्यकता है जिसके लिए सरकार के प्रयास जारी हैं।

जरूरी खबरें