Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:रात्रिकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखी डीएम ने किया जिला चिकित्सालय चम्पावत का निरीक्षण

Laxman Singh Bisht

Sat, Oct 11, 2025

रात्रिकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखी डीएम ने किया जिला चिकित्सालय चम्पावत का निरीक्षण

जिलाधिकारी ने रात्रिकालीन निरीक्षण में अस्पताल की व्यवस्थाओं का किया अवलोकन, सुधार के दिए निर्देश।

मरीजों व तीमारदारों से की बात स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारीडीएम मनीष कुमार ने शनिवार देर रात्रि जिला चिकित्सालय चम्पावत का निरीक्षण कर रात्रिकालीन चिकित्सा सेवाओं की स्थिति, मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं एवं चिकित्सकों व स्टाफ की कार्यप्रणाली का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान डीएम ने आपातकालीन कक्ष, जनरल वार्ड, महिला वार्ड, नर्सिंग स्टाफ रूम एवं अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों और डॉक्टरों से बातचीत कर उपचार व्यवस्था की जानकारी ली तथा अस्पताल में स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए।इस दौरान जिलाधिकारी ने डॉक्टरों की रात्रि ड्यूटी की स्थिति का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के समय आपातकालीन कक्ष में कोई भी मरीज उपस्थित नहीं था। जिलाधिकारी ने कहा कि रात्रि ड्यूटी पर तैनात सभी चिकित्सक एवं स्टाफ अपनी निर्धारित शिफ्ट में उपस्थित रहें तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित उपचार सुनिश्चित करें।उन्होंने ब्लड बैंक की स्थिति, नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता और अस्पताल परिसर की स्वच्छता की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रात्रि में आने वाले मरीजों के साथ आने वाले अटेंडेंट्स के ठहरने के लिए समुचित स्थान की व्यवस्था की जाए।डॉक्टरों के साथ हुई बातचीत में अस्पताल में एडवांस लाइफ सेविंग एम्बुलेंस की आवश्यकता पर चर्चा हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया।साथ ही, उन्होंने अस्पताल तक आने वाले मार्ग को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, ताकि मरीजों एवं आमजन को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.एस. ह्यांकी सहित चिकित्सालय का संपूर्ण चिकित्सकीय एवं प्रशासनिक स्टाफ उपस्थित रहा।

जरूरी खबरें