Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:पोक्सो एक्ट की पीड़िता को खतरा परिजनों ने सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन ।

चंपावत मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग।

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत :सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम सख्त, एनएच अधिकारियों को कार्ययोजना तत्काल लागू करने के निर्देश

Laxman Singh Bisht

Wed, Oct 8, 2025

सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम सख्त, एनएच अधिकारियों को कार्ययोजना तत्काल लागू करने के निर्देश

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सड़क सुधार व सुरक्षा कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देशजनपद चंपावत में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्थानों पर मलबा रोकने, कलवर्ट निर्माण, साइनज लगाने तथा हिल साइड सेफ्टी हेतु कार्ययोजना तैयार कर तत्काल क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने अमोड़ी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग से इंटरलॉकिंग टाइल्स हटाकर दो दिन के भीतर मार्ग सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही संतोला स्थित क्रॉनिक जोन का जियोलॉजिस्ट की सलाह के अनुरूप ऊपरी उपचार (ट्रीटमेंट) करने को कहा।जिलाधिकारी ने धौन–दयूरी मोटरमार्ग के सुधारीकरण हेतु वन विभाग के एसडीओ को कार्यवाही करने, तथा एनएचएआई को टनकपुर से जगबुड़ा तक मार्ग सुधार व सतह सुदृढ़ीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ककराली गेट क्षेत्र में स्पीड लिमिट व अन्य चेतावनी संकेतक बोर्ड एक सप्ताह के भीतर लगाने को भी कहा।जिलाधिकारी ने सभी विभागों को सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। पीएमजीएसवाई विभाग को सड़क गुणवत्ता सुधारने, ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग सवारी एवं सड़कों पर पानी छोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय प्रत्येक चालक से यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाए। शराब पीकर वाहन चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग करने, सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग न करने वाले चालकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि “जन-जागरूकता अभियान और यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।”बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज बगोरिया ने जानकारी दी कि परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा की गई प्रवर्तन कार्यवाही के परिणामस्वरूप जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में गत वर्ष की तुलना में कमी आई है। सितंबर 2025 तक ओवरलोडिंग में परिवहन विभाग द्वारा 53 एवं पुलिस विभाग द्वारा 62 चालान किए गए; इसी प्रकार भार वाहन में यात्री ढोने पर 55 व 33, ओवरस्पीड व मोबाइल उपयोग पर 40 व 85, तथा नशे की हालत में वाहन चलाने पर 7 व 65 चालान किए गए। हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग न करने पर भी लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।बैठक में प्रा० पुलिस अधीक्षक हरीश वर्मा, एसडीएम चंपावत अनुराग आर्य, एसडीएम लोहाघाट श्रीमती नीतू डागर, एसडीएम टनकपुर आकाश जोशी (वर्चुअली), ईई लोनिवी एम.सी. पलड़िया, हितेश कांडपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें