Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:बरेली में होने वाले 30 वे उत्तरायणी मेले को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू। सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

लोहाघाट:जनकांडे लाइब्रेरी स्किल सेंटर में नशा मुक्ति अभियान समाजसेवी राज भट्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीएमएफटी बैठक, कल्याणकारी योजनाओं को मिलेगी गति

Laxman Singh Bisht

Fri, Dec 19, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में डीएमएफटी बैठक, कल्याणकारी योजनाओं को मिलेगी गति

खनन प्रभावित क्षेत्रों के सतत विकास हेतु डीएमएफटी निधि के प्रभावी उपयोग के निर्देशजिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला खनिज फाउंडेशन न्यास मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की प्रबंध समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों के सतत विकास, आधारभूत सुविधाओं के विस्तार तथा कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु DMFT निधि के प्रभावी, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण उपयोग पर गहन चर्चा की गई।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि खनन प्रभावित व्यक्तियों एवं क्षेत्रों के हित में संचालित समस्त परियोजनाओं में पारदर्शिता, गुणवत्ता तथा समयबद्धता सुनिश्चित की जाए।उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि स्वीकृत धनराशि का प्रभावी एवं समयसीमा के भीतर उपयोग करते हुए निर्धारित अवधि में उपयोगिता प्रमाण पत्र (UCs) अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किए जाएं। पूर्व में स्वीकृत परियोजनाओं की भौतिक प्रगति एवं वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप एवं तय समयसीमा में पूर्ण किए जाएं।जिलाधिकारी कुमार ने निर्देश दिए कि DMFT निधि का 70 प्रतिशत आवंटन उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों, जिनमें चिकित्सा, शिक्षा एवं अन्य में किया जाए तथा शेष 30 प्रतिशत धनराशि अन्य प्राथमिकता वाले विकासात्मक क्षेत्रों में व्यय सुनिश्चित किया जाए।बैठक के दौरान विधायक, लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी द्वारा चमदेवल एवं निडिल क्षेत्रों में सोलर पंप स्थापना हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने पेयजल आपूर्ति, तारबाड़, सोलर लाइट, पुस्तकालयों की स्थापना के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में श्मशान निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।बैठक में पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, महिला एवं बाल कल्याण तथा कौशल विकास जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में निवेश को विशेष महत्व दिया गया। साथ ही अवैध खनन गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं राजस्व संग्रह में वृद्धि के लिए आवश्यक कदम उठाने पर भी चर्चा की गई, जिससे जिला खनिज फाउंडेशन न्यास को नियमित एवं पर्याप्त योगदान सुनिश्चित किया जा सके।बैठक में विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, उप जिलाधिकारी नीतू डागर, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, जिला खनन अधिकारी चित्रा जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें