Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:कल 24 दिसंबर को सिप्टी में लगेगा ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ बहुउद्देशीय शिविर

चंपावत:उत्तराखंड के वन प्रमुख रंजन कुमार मिश्रा करेंगे चंपावत जिले का तीन दिवसीय दौरा।

लोहाघाट:24 दिसंबर को कांग्रेस फूकेगी भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम व विधायक रेनू बिष्ट का पुतला

लोहाघाट:तीन दिवसीय समावेशी शिक्षा कार्यशाला का समापन, प्रतिभागियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

चंपावत:एनएचएम नियुक्ति में धांधली का लगा आरोप पूर्व प्रधान ने की जांच की मांग।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:सिमल्टा आंगनबाड़ी केंद्र में डीएम का बच्चों से संवाद

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 17, 2025

सिमल्टा आंगनबाड़ी केंद्र में डीएम का बच्चों से संवादराज्य सरकार की जनकल्याणकारी पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत सिमल्टा में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर/कैंप के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार ने समन्वित बाल विकास परियोजना, चम्पावत के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र सिमल्टा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र में उपलब्ध समस्त सुविधाओं, पोषण व्यवस्था, स्वच्छता एवं बच्चों को दी जा रही सेवाओं का विस्तार से जायजा लिया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती लीलावती जोशी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि केंद्र में कुल 13 पंजीकृत बच्चे हैं, जिनमें 9 बालिकाएं एवं 4 बालक शामिल हैं। बच्चों को शासन के निर्देशानुसार नियमित रूप से टेक होम राशन, हॉट कुक्ड मील तथा स्नैक्स (केले के चिप्स, खजूर आदि) प्रदान किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने पोषण सामग्री की एक्सपायरी तिथि की नियमित जांच करने एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री बच्चों को समय से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि आंगनबाड़ी केंद्र में उरेड़ा विभाग द्वारा सोलर रूफ टॉप स्थापित किया गया है, जिससे केंद्र में 24 घंटे विद्युत सुविधा उपलब्ध है। साथ ही सोलर कुकर के माध्यम से बच्चों के लिए अधिक पौष्टिक भोजन तैयार किया जा रहा है, जो स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग की दिशा में एक सराहनीय पहल है।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए बच्चों को चॉकलेट वितरित की तथा कार्यकर्ती को निर्देश दिए कि बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य भंडारबोरा शैलेश जोशी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जी.एस.खाती, उपजिलाधिकारी सदर चम्पावत अनुराग आर्य, खंड विकास अधिकारी चंपावत अशोक सिंह अधिकारी समेत विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें