Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:एनसीईआरटी की पुस्तकों के अलावा महंगी किताबें खरीदवाने वाले विद्यालयों पर शिक्षा विभाग का चलेगा डंडा

Laxman Singh Bisht

Sun, Mar 23, 2025

एनसीईआरटी की पुस्तकों के अलावा महंगी किताबें खरीदवाने वाले विद्यालयों पर शिक्षा विभाग का चलेगा डंडा अप्रैल माह से शिक्षा का नया सत्र शुरू होने जा रहा है जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग चंपावत ने जिले के सभी प्राइवेट विद्यालयो के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है ।रविवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया प्राइमरी में प्रवेश के लिए बच्चों की उम्र 1 अप्रैल2025 को 3 वर्ष तथा कक्षा प्रथम के लिए 6 वर्ष होनी अनिवार्य है ।मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कोई भी विद्यालय अपने कैंपस में काफी ,किताबें तथा ड्रेस ना बेचे तथा एनसीईआरटी की पुस्तकों के अलावा अन्य प्रकाशकों की महंगी पुस्तके अभिभावकों से न मंगाए ।कहा अगर अन्य प्रकाशकों की किताबें मंगानी है तो उसमें एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम होने के साथ-साथ पुस्तक का मूल्य भी एनसीईआरटी की पुस्तकों के बराबर होना चाहिए ।मुख्य शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा अगर किसी भी विद्यालय की शिकायत मिलती है तो उस विद्यालय पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्यालय की होगी। कहा बीच-बीच में विभाग के द्वारा विद्यालयो में छापामारी अभियान चलाया जाएगा।

जरूरी खबरें