रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:एनसीईआरटी की पुस्तकों के अलावा महंगी किताबें खरीदवाने वाले विद्यालयों पर शिक्षा विभाग का चलेगा डंडा

एनसीईआरटी की पुस्तकों के अलावा महंगी किताबें खरीदवाने वाले विद्यालयों पर शिक्षा विभाग का चलेगा डंडा अप्रैल माह से शिक्षा का नया सत्र शुरू होने जा रहा है जिसको देखते हुए शिक्षा विभाग चंपावत ने जिले के सभी प्राइवेट विद्यालयो के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है ।रविवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया प्राइमरी में प्रवेश के लिए बच्चों की उम्र 1 अप्रैल2025 को 3 वर्ष तथा कक्षा प्रथम के लिए 6 वर्ष होनी अनिवार्य है ।मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कोई भी विद्यालय अपने कैंपस में काफी ,किताबें तथा ड्रेस ना बेचे तथा एनसीईआरटी की पुस्तकों के अलावा अन्य प्रकाशकों की महंगी पुस्तके अभिभावकों से न मंगाए ।कहा अगर अन्य प्रकाशकों की किताबें मंगानी है तो उसमें एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम होने के साथ-साथ पुस्तक का मूल्य भी एनसीईआरटी की पुस्तकों के बराबर होना चाहिए ।मुख्य शिक्षा अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा अगर किसी भी विद्यालय की शिकायत मिलती है तो उस विद्यालय पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्यालय की होगी। कहा बीच-बीच में विभाग के द्वारा विद्यालयो में छापामारी अभियान चलाया जाएगा।