Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:बरेली में होने वाले 30 वे उत्तरायणी मेले को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू। सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

लोहाघाट:जनकांडे लाइब्रेरी स्किल सेंटर में नशा मुक्ति अभियान समाजसेवी राज भट्ट व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:नेटवर्क की होगी जांच डीएम ने बीएसएनएल अधिकारियों को फील्ड में जाकर कॉल करने के निर्देश

Laxman Singh Bisht

Fri, Dec 19, 2025

नेटवर्क की होगी जांच डीएम ने बीएसएनएल अधिकारियों को फील्ड में जाकर कॉल करने के निर्देश

जिला टेलीकॉम समिति की बैठक आयोजित, नेटवर्क सुदृढ़ीकरण व डिजिटल सेवाओं पर दिए गए निर्देशजिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला टेलीकॉम समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में दूरसंचार सेवाओं की स्थिति, नेटवर्क विस्तार एवं डिजिटल सेवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने बीएसएनएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन/नए मोबाइल टावरों के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए तथा मां पूर्णागिरि मेले के दौरान क्षेत्र एवं मार्गों में निर्बाध नेटवर्क उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए मजबूत नेटवर्क अत्यंत आवश्यक है।डिजिटल सेवाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं बीएसएनएल द्वारा चिन्हित शैडो जोन की विसंगतियों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने बीएसएनएल के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे डीपीआरओ द्वारा उपलब्ध कराई जगहों में जाकर स्वयं उन्हें कॉल टेस्टिंग कर वास्तविक स्थिति का आकलन कराए और त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन शासकीय एवं अर्ध-शासकीय स्थलों—जैसे विद्यालय, पंचायत भवन, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) आदि—में नेटवर्क उपलब्ध नहीं है, उनकी सूची लोकेशन कोऑर्डिनेट सहित तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि नेटवर्क संबंधी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जा सके।बैठक के दौरान आधार अनुश्रवन/आधार केंद्रों सहित भारत नेट कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर यूआईडीएआई के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को प्रगति से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने जनपद में आधार केंद्रों के सुचारु संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी. एस. खाती, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर तनुज रावल सहित बीएसएनएल, एयरटेल के प्रतिनिधि एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें