Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:डीएम के निर्देश पर प्रशासन की अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी दो डंपर सीज।

Laxman Singh Bisht

Sat, Dec 6, 2025

डीएम के निर्देश पर प्रशासन की अवैध खनन के खिलाफ छापेमार कार्यवाही दो डंपर सीज।जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के आदेशानुसार तथा उप जिला अधिकारी अनुराग आर्य के दिशा निर्देशन में कल 05. 12.25 की रात में तहसीलदार बृजमोहन आर्य के नेतृत्व में खनन क्षेत्र चलथी व राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर स्थित स्वाला अमोड़ी आदि क्षेत्रों में अवैध खनन को लेकर छापेमारी की कार्यवाही की गई। जिसमें स्वाला व बेलखेत के मध्य में दो अलग अलग स्थानों पर खनन सामग्री को अवैध परिवहन कर ले जाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए दोनों डम्पर वाहनों को पुलिस चौकी चलथी के सुपुर्द किया गया तथा चालानी कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारीयों को जांच रिपोर्ट प्रेषित कर दिया गया हैँ राजस्व विभाग की टीम ने देर रात तक इस अभियान को चलाया ।उपजिलाधिकारी चंपावत अनुराग आर्या ने बताया की आये दिन खनन क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी उसी को लेकर एक टीम बनाकर क्षेत्र में भेजी थी जिसका नेतूत्व तहसीलदार ब्रज मोहन आर्य ने किया। टीम में राजस्व निरिक्षक दीन दयाल वर्मा, राजस्व उप निरिक्षण जीवन सिंह रिंगवाल, शुभम पुजारी, राजेन्द्र सिंह, बंशीधर जोशी आदि लोग माजूद थे!तहसीलदार ब्रज मोहन आर्य ने सभी लोगों से अपील की हैँ कि आप लोग अवैध खनन कि शिकायत कार्यालय में लिखित व मौखिक रूप में मेरे कार्यालय में दे सकते हैं जिस पर जरूर कार्यवाही की जायेगी!

जरूरी खबरें