रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:डीएम के निर्देश पर जल संस्थान की तत्परता से कुल्याल गांव की पेयजल व्यवस्था सुचारु
Laxman Singh Bisht
Wed, Dec 3, 2025
डीएम के निर्देश पर जल संस्थान की तत्परता से कुल्याल गांव की पेयजल व्यवस्था सुचारु
जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार के निर्देशों के क्रम में जल संस्थान ने विकासखण्ड पाटी के ग्राम पंचायत कुल्याल, ग्राम छत्ता में पेयजल की समस्या का तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की।अधिशासी अभियंता, जल संस्थान चम्पावत ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विभागीय टीम को तुरंत क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण हेतु भेजा गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक तकनीकी कार्रवाई करते हुए पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान कर दिया है।निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ ग्रामीण पेयजल का उपयोग सिंचाई एवं अन्य कार्यों में कर रहे थे, जिससे नियमित जल आपूर्ति प्रभावित हो रही थी। इस पर अधिशासी अभियंता ने सभी ग्रामीणों से अपील की कि पेयजल का उपयोग केवल पीने एवं घरेलू कार्यों के लिए ही करें। इससे न केवल जल संरक्षण संभव होगा, बल्कि दैनिक पेयजल व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहेगी। विजल समस्या का समाधान होने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार व जल संस्थान को धन्यवाद दिया।