रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:सुखीढाग में गहरी खाई में गिरी कार एक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

सुखीढाग में गहरी खाई में गिरी कार एक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल
टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में शुक्रवार की सुबह बरेली से चंपावत की ओर आ रही कार UP25 DE 1485।सुखीढाग के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार मे 4 लोग सवार थे। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची तथा सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से गहरी खाई से बाहर निकाल कर 108 आपात वाहन के जरिए टनकपुर अस्पताल पहुंचाया गया है । जिसमें मनोज(27 )पुत्र तेजपाल निवासी बरेली को डॉक्टरो ने मृत् घोषित कर दिया है।घायलों मे अर्पित( 27 ) ,जितेंद्र( 22) अमन यादव (26 वर्ष) है सभी बरेली के रहने वाले बताए जा रहे हैं l जो पिथौरागढ़ घूमने जा रहे थे।