Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कोट अमोडी में रामलीला का हुआ समापन देर रात तक दर्शकों ने लिया आनंद

Laxman Singh Bisht

Fri, Oct 10, 2025

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कोट अमोडी में रामलीला का हुआ समापन

रावण वध व राजतिलक के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन चंपावत। जिले के कोट अमोडी में ऐतिहासिक रामलीला का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया है। अंतिम दिवस की रामलीला में सर्वप्रथम रावण वध व राम राज्याभिषेक व उसके बाद लोहाघाट कला दर्पण की टीम की ओर से रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। देर रात तक हुए आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने लीला का खूब आनंद लिया। बृहस्पतिवार को आदर्श रामलीला कमेटी कोट अमोडी की ओर से अंतिम दिवस की लीला का आयोजन किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि भाजपा के मंडल अध्यक्ष गोविंद बोहरा, व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सुंदर बोहरा ने लीला का शुभारंभ किया। जिसमें सर्वप्रथम राम रावण के बीच घनघोर युद्ध होता है। जिसके बाद राम के द्वारा रावण को मारकर लंका में विजय प्राप्त की गई। और माता सीता को लंका से लाने के बाद राम, लक्ष्मण व सीता 14 वर्षों के वनवास को पूरा करने में बाद अयोध्या आते हैं। जहां उनका भव्य स्वागत होता। जिसके बाद कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण लोहाघाट की टीम व स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान दर्शकों ने खूब आनंद लिया। काफी ठंड के बाद भी देर रात तक बड़ी संख्या में भीड़ भाड़ देखने को मिली।इधर राम का मनीष भट्ट, लक्ष्मण का आयुष भट्ट, रावण का ईश्वरी दत्त भट्ट, हनुमान का रूपदेव भट्ट ने अभिनय किया। लीला का संचालन बलदेव भट्ट (आचार्य जी) ने किया। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष बालकृष्ण भट्ट, कोषाध्यक गोविंद बल्लभ, तालीम मास्टर हेतराम भट्ट, उमाशंकर भट्ट, बाजा वादक श्याम सुंदर, हरीश चंद्र, बलदेव भट्ट, ललित मोहन भट्ट, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें