Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:संदेशा हे पवनसुत तू सिया प्यारी से कह देना कोट अमोडी में आयोजित ऐतिहासिक रामलीला की मची धूम

Laxman Singh Bisht

Mon, Oct 6, 2025

संदेशा हे पवनसुत तू सिया प्यारी से कह देना कोट अमोडी में आयोजित ऐतिहासिक रामलीला की मची धूम

- सीता की खोज से लेकर लंका दहन तक की लीला का हुआ मंचन चंपावत। जिले के कोट अमोडी में ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन जारी है। नवें दिवस की लीला में सीता की खोज से लेकर लंका दहन तक की लीला का मंचन किया गया। देर रात तक हुए आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने लीला का खूब आनंद लिया। रविवार को नवें दिवस की लीला का आयोजन किया गया। जिसमें सीता की खोज में राम लक्ष्मण सहित वानर सेना चारों दिशाओं में सीता की खोज में जुट जाती है। हनुमान सात समुद्र पार लंका पहुंच जाते हैं। इससे पहले राम जी हनुमान से कहते हैं संदेशा हे पवनसुत तू सिया प्यारी से कह देना, विरह में जिसके व्याकुल हूं दशा मेरी सुना देना। जिसके बाद पवनसुत हनुमान लंका पहुंचकर पूरी अशोक वाटिका को तहस नहस कर देते हैं जिसके बाद अक्षय कुमार और हनुमान के बीच में युद्ध होता है और हनुमान अक्षय कुमार को वध कर देते हैं। जिसके बाद मेघनाथ नागफांस से हनुमान को पकड़ कर राजा रावण के सम्मुख ले जाते हैं। जिसके बाद हनुमान का पूरी लंका को जलाकर राख कर देने तक की एक मंचन किया गया। इधर राम का मनीष भट्ट, लक्ष्मण का आयुष भट्ट, सीता अंकित का भट्ट, रावण का ईश्वरी दत्त भट्ट, हनुमान का रूपदेव भट्ट ने अभिनय किया। लीला का संचालन बलदेव भट्ट (आचार्य जी) ने किया। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष बालकृष्ण भट्ट, कोषाध्यका गोविंद बल्लभ, तालीम मास्टर हेतराम भट्ट, बाजा वादक श्याम सुंदर, हरीश चंद्र, बलदेव भट्ट, ललित मोहन भट्ट, नवीन चंद्र भट्ट, लक्ष्मी दत्त, ईश्वरी दत्त भट्ट, राजेंद्र भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें