रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:महिला व बाल विकास को मजबूती: चम्पावत में खुलेंगे 24 नए आंगनबाड़ी केंद्र
Laxman Singh Bisht
Sun, Nov 30, 2025
महिला व बाल विकास को मजबूती: चम्पावत में खुलेंगे 24 नए आंगनबाड़ी केंद्र
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चम्पावत में महिला एवं बाल विकास सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जनपद में 24 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गई है।खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन केंद्रों के निर्माण एवं संचालन से दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं, बच्चों तथा गर्भवती एवं धात्री माताओं को पोषण, स्वास्थ्य तथा प्रारंभिक शिक्षा संबंधी सेवाएँ सुलभ होंगी। इससे ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी सेवाओं के विस्तार को नई गति प्राप्त होगी।उन्होंने बताया कि जिन 24 स्थानों पर नए आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, उनमें धौनरोत, बैला मिनी, खुनाडी, उदाली, बयाला, कठोती, बमन सूखीढांग, पुनेठी, खेतखेड़ा, पल्सों, चूका, नगरगांव, पतलीखेत, कठाड, चौडासेठी, खटोली तल्ली स्वाला, ग्वानी, बिरगोला, चौड़ाकोट धूरा, सायली, तिलौन, कैन्यूडा पानी, लमकनिया एवं आमबाग शामिल हैं।नए केंद्र खुलने से न केवल पोषण आहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण, प्री-स्कूल शिक्षा जैसी सेवाएँ बेहतर होंगी, बल्कि महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ भी अधिक सरलता से प्राप्त होगा। खंड विकास अधिकारी अशोक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह पहल जनपद चम्पावत में महिला एवं बाल विकास कार्यक्रमों को नई दिशा प्रदान करने वाला महत्वपूर्ण कदम है।