Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:पोक्सो एक्ट की पीड़िता को खतरा परिजनों ने सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन ।

चंपावत मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग।

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:जोड़ मेला लगने से तीर्थ यात्रियों से गुलजार हुआ सुखीढांग।

Laxman Singh Bisht

Tue, Jun 10, 2025

हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं सिख श्रद्धालु।मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध चंपावत जिले के गुरुद्वारा रीठा साहिब मे चल रहे तीन दिवसीय जोड़ मेले में शामिल होने जाने वाले सिक्ख श्रृद्धालुओं से आजकल बृजनगर सुखीढांग बाजार गुलजार है। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। गुरु द्वारा नानकपुरी टांडा द्वारा लंगर लगाया गया है। जहां श्रद्धालुओं को शरबत,चाय,फल, प्रसाद व भोजन दिया जा रहा है। गुरु वाणी से समूचा क्षेत्र गुंजायमान है।जो बोले सो निहाल सत् श्री अकाल के नारों के उदघोष करते हुए उत्तराखण्ड के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमांचल प्रदेश, समेत अन्य प्रदेशों से मोटरसाइकिलों, कारों, टैक्सी वाहनों से हजारों तीर्थ यात्री गुरु दरबार में मत्था टेकने पहुंच रहे हैं। इस बार अधिकांश यात्री सुखीढांग रीठा साहिब मोटर मार्ग से यात्रा कर रहे हैं। जिस कारण धूरा,चौडाकोट,मथियाबांज,बुढम, सुकनी, ककनयी,टांण साल,मछियाड़ आदि दूरस्थ गांवों में भी चहल-पहल बनी हुई है। पेयजल आपूर्ति हेतु उत्तराखंड जल संस्थान के टैंकरो के साथ साथ नानकपुरी टांडा का टैंकर लगातार पानी की ब्यवस्था में मुस्तैद हैं।चंपावत प्रशासन द्वारा शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेले मे पूरी नजर रखी जा रही है। पुलिस टीम पूरे मार्ग मे निगरानी कर रही है।अभी तक पूरा मेला शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से चल रहा है। अभी तक रीठा साहिब गुरुद्वारे में हजारों श्रद्धालु मत्था टेक चुके है।

जरूरी खबरें