Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:स्वाला ने उड़ाई जिलाधिकारी की नींद किया रात्रि निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा।

Laxman Singh Bisht

Sat, Oct 11, 2025

.स्वाला ने उड़ाई जिलाधिकारी की नींद किया रात्रि निरीक्षण, लिया स्थिति का जायजा।

एनएच के अधिकारियों को दिए हर हाल में यातायात सुचारु करने के निर्देश।

पर स्वाला का जवाब किसी के पास नहीं जनता को रोज जूझना पड़ रहा है जाम से।राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्वाला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने एवं मार्ग चौड़ीकरण कार्य की प्रगति का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार ने देर रात्रि में स्थल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को यातायात व्यवस्था को हर समय सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्ग निर्माण कार्य के दौरान भी किसी प्रकार की यातायात बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए पर्याप्त वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। मालूम हो स्वाला डेंजर जोन की भयावह स्थिति ने जनता के साथ-साथ जिलाधिकारी को भी चिंता में डाल रखा है।जिलाधिकारी ने स्वाला में पानी के निकासी को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए, ताकि मार्ग में यातायात में समस्या न उत्पन्न हो और भारी वाहनों सहित सभी वाहनों का सुचारु आवागमन बना रहे।उन्होंने मार्ग को शीघ्र समतल करने, साइड ड्रेनेज को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए। जिससे भारी वाहन भी आसानी से यातायात कर सके। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। हालांकि एनएच के अधिशासी अभियंता जनवरी तक स्वाला के ट्रीटमेंट की बात कह रहे हैं। ऐसे ही दावे पिछले वर्ष भी एनएच के बड़े-बड़े अधिकारियों के द्वारा किए गए थे जो ढाक के तीन पात साबित हुए। फिलहाल स्वाला का जवाब किसी के पास नहीं है। जनता को रोज स्वाला के जाम से जूझना पड़ रहा है।

जरूरी खबरें