Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:कल 24 दिसंबर को सिप्टी में लगेगा ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ बहुउद्देशीय शिविर

चंपावत:उत्तराखंड के वन प्रमुख रंजन कुमार मिश्रा करेंगे चंपावत जिले का तीन दिवसीय दौरा।

लोहाघाट:24 दिसंबर को कांग्रेस फूकेगी भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम व विधायक रेनू बिष्ट का पुतला

लोहाघाट:तीन दिवसीय समावेशी शिक्षा कार्यशाला का समापन, प्रतिभागियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र

चंपावत:एनएचएम नियुक्ति में धांधली का लगा आरोप पूर्व प्रधान ने की जांच की मांग।

रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:यूकॉस्ट की महिला उद्यमियों को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल

Laxman Singh Bisht

Tue, Dec 16, 2025

यूकॉस्ट की महिला उद्यमियों को स्वरोजगार से जोड़ने की पहलचम्पावत। उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकॉस्ट), देहरादून द्वारा जनपद चम्पावत में महिला उद्यमियों को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इसके अंतर्गत महिला प्रौद्योगिकी केन्द्र, चम्पावत में मंडुवा (रागी) से विभिन्न उत्पाद तैयार करने हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है, जिसके माध्यम से महिला उद्यमियों को मंडुवा से मूल्य संवर्धित उत्पाद तैयार करने हेतु वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर देवेन्द्र सिंह ने उपस्थित अतिथियों एवं महिला उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रो0 दुर्गेश पंत, महानिदेशक, यूकॉस्ट के दिशा निर्देशन में परिषद द्वारा चम्पावत जनपद को आदर्श जनपद के रूप में विकसित करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में महिला उद्यमियों को वैज्ञानिक हस्तक्षेप के माध्यम से मंडुवे से लड्डू, बिस्कुट आदि विभिन्न उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें।इस अवसर पर डॉ0 राजेश मठपाल ने महिला उद्यमियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार से वित्त पोषित परियोजना के उद्देश्यों की जानकारी दी और बताया कि इस प्रकार की योजनाएँ स्थानीय संसाधनों के उपयोग को बढ़ावा देती हैं।मास्टर ट्रेनर गोविंद सिंह महर ने महिला उद्यमियों को मंडुवे के पोषण एवं स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में “लोकल फॉर वोकल” की अवधारणा के माध्यम से महिला सशक्तीकरण को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर हो रहे है। उन्होने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आपको मंडुवे के विभिन्न उत्पादों को बनाने की वैज्ञानिक तकनीकों के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। नलिन शर्मा के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं महिला उद्यमियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में चम्पावत जनपद के विभिन्न गावों की 70 से अधिक महिला उद्यमियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में यूकास्ट के संतोष कुमार, अरूण पाण्डे आदि उपस्थित थे।

जरूरी खबरें