Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:बेरोजगार संगठन का सड़कों में फैली भवन निर्माण सामग्री हटाने को लेकर अनोखाअभियान।

Laxman Singh Bisht

Thu, Dec 4, 2025

बेरोजगार संगठन का सड़कों में फैली भवन निर्माण सामग्री हटाने को लेकर अनोखाअभियान।

सड़कों में फैली भवन निर्माण सामग्री दुर्घटनाओं का बन रही है सबब कई लोग हो चुके हैं चोटिल।बेरोजगार संगठन चंपावत के द्वारा चंपावत नगर की विभिन्न सड़कों के किनारे दुर्घटना का सबब बन रही रोड़ी रेत व मलवे को हटाने की मांग को लेकर एक अनोखा अभियान शुरू किया है। बेरोजगार संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर की मुख्य सड़को में शासन प्रशासन व जनता का ध्यान सड़क सुरक्षा व स्वच्छता की ओर आकर्षित करते हुए जगह-जगह पहले भवन निर्माण सामग्री को सफेद पेंट कर चिन्हित किया और पेट से लिखा (मुझको हटा) दो ताकि प्रशासन का ध्यान इस और जाए। इसके अलावा राजमार्गों व सड़कों में बने हुए गड्ढों को भी सफेद पेंट से चिन्हित कर गड्ढों को भरने की मांग भी की गई। संगठन के पदाधिकारियो ने कहा सड़कों के किनारे बिखरी हुई भवन निर्माण सामग्री के कारण लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है कई लोग चोटिल चुके हैं उन्होंने कहा बिखरी पड़ी भवन निर्माण सामग्री दुर्घटनाओं का सबब बनी हुई है जो कभी भी बड़ी दुर्घटनाओं को अंजाम दे सकती है । प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के हिमांशु गढ़कोटी ने कहा भवन निर्माण सामग्री एवं मलवा मानेसर से तिलोन मार्ग , छतार मांदली, जीआईसी रोड ,खटकाना पुल जिला चिकित्सालय से जूप मुड़ीयानी मार्ग सहित चंपावत की कई आंतरिक सड़कों में जगह-जगह फैला हुआ है। बेरोजगार संगठन ने जिला प्रशासन से शहर और आसपास की सभी मुख्य तथा आंतरिक सड़कों से रोड़ी , रेत और मलवा को हटाने तथा सड़कों के गड्ढों को भरने की मांग की है । चंपावत के अलावा लोहाघाट की सड़कों में भी कई जगह भवन निर्माण सामग्री फैली रहती है ।लोगों ने लोहाघाट क्षेत्र की सड़कों से भी भवन निर्माण सामग्री को हटाने की मांग प्रशासन से की है।

जरूरी खबरें