: चंपावत:काना कोट (मध्य गंगोल) की करिश्मा बनी सी. ए

काना कोट (मध्य गंगोल) की करिश्मा बनी सी. ए
चम्पावत जिले के ग्रामसभा कानाकोट , मध्यगंगोल क्षेत्र के प्रकाश चन्द्र भट्ट की बेटी करिश्मा भट्ट ने C.A.बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. करिश्मा भट्ट की पढाई विवेकानंद महिला कालेज दिल्ली से हुई है इनके पिता प्रकाश चन्द्र भट्ट दिल्ली में प्राईवेट नौकरी करते हैं मां हेमा भट्ट जो कि एक गृहणी हैं एक मध्यम परिवार से पढी करिश्मा का C.A. बनना मध्यगंगोल क्षेत्र के साथ साथ जनपद के लिए हर्ष एवं गौरव की बात है समस्त क्षेत्र वासियों ने करिश्मा और उनके परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए बाबा ब्यानधुरा और मां भगवती से उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी है वहीं राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी नेकरिश्मा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए देते हुए कहा देते हुए कहा आप युवाओं की प्रेरणास्रोत और क्षेत्र का गौरव हैं.
