रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत के युवक की चकरपुर में सड़क दुर्घटना में मौत छाई शोक की लहर

चंपावत के युवक की चकरपुर में सड़क दुर्घटना में मौत छाई शोक की लहर बाइक के ट्रक से टकराने से हुआ हादसाउधम सिंह नगर के चकरपुर में हुए सड़क हादसे में चंपावत निवासी युवा सूरज जोशी का असमय निधन हो गया।सरल और मिलनसार स्वभाव के सूरज की मौत की खबर से चंपावत में शोक की लहर छा गई है । दुर्घटना में उनका साथी पवन गंभीर रूप से घायल हुआ हैं, जिन्हें बरेली के भोजीपुरा अस्पताल रेफर किया गया है। सूरज अपने दोस्त पवन के साथ बाइक से जा रहा था चकरपुर में उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई।