Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: लोहाघाट:जीआईसी कर्णकरायत में बाल कल्याण समिति ने किशोरावस्था कार्यक्रम का किया आयोजन छात्राओं की करी काउंसलिंग

Laxman Singh Bisht

Tue, Feb 20, 2024
जीआईसी कर्णकरायत में बाल कल्याण समिति ने किशोरावस्था कार्यक्रम का किया आयोजन छात्राओं की करी काउंसलिंग मंगलवार को लोहाघाट ब्लाक के राजकीय इंटर कॉलेज कर्णकरायत में किशोरावस्था कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं बाल कल्याण समिति चंपावत के सदस्य राजू गड़कोटी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य एस बी लाल ने की रही मुख्य अतिथि राजू गडकोटी ने छात्राओं को किशोरावस्था के दौरान होने वाले परिवर्तन का ध्यान रखते हुए अपने मन को सकारात्मक क्षेत्र में लगाने का आह्वान किया गडकोटी ने कहा इस दौरान शारीरिक परिवर्तनों के साथ-साथ मानसिक परिवर्तन भी होना स्वाभाविक है इसलिए युवाओं को अपने मन और मस्तिष्क को सकारात्मक क्षेत्र की ओर केंद्रित करते हुए अपने लक्ष्य पर ध्यान लगाना चाहिए जिससे कि उन्हें समय से लक्ष्य की प्राप्ति हो सकेगी. एडवोकेट रितु सिंह बालिकाओं की जिज्ञासाओं को शांत होते हुए उन्हें इस दौरान अपने खान-पान और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के बारे में बताते हुए खानपान पर ध्यान रखते हुए सकारात्मक बिचारों की ओर ध्यान केंद्रित करने का आगमन किया. एएनएम रिंकी सिंह अतिथि द्वारा बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स देते हुए उन्हें अपने रहन-सहन और स्वास्थ्य के प्रति इस दौरान सचेत रहने के बारे में बताया. इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता निबंध कार्यक्रम में अनार सिंह जगदीश जोशी, प्रकाश गोस्वामी, नारायण दत्त पंगरिया, गार्गी गंगवार, पंकज कुमार बसंत बल्लभ चौबे, राजीव अधिकारी रेखा उप्रेती सहित अनेक अध्यापक उपस्थित रहे.

जरूरी खबरें