रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : देहरादून:सीओ दंपति को ब्लैकमेल करने वाली महिला पुलिसकर्मी गिरफ्तार। ऐंठे 6 लाख।

सीओ दंपति को ब्लैकमेल करने वाली महिला पुलिसकर्मी गिरफ्तार। ऐंठे 6 लाख।राजधानी देहरादून से मित्र पुलिस की छवि को खराब करने वाला एक मामला सामने आया है ।जहां पुलिस विभाग में कार्यरत एक महिला पुलिस कर्मी को सीओ दंपति को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।आरोपी महिला पुलिस कर्मी को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया वर्तमान में सीओ कोटद्वार पद पर तैनात निहारिका सेमवाल ने शिकायत दी थी कि उन्हें और उनके पति को जो देहरादून में सीओ के पद पर कार्यरत हैं जिन्हें फोन कॉल और मैसेज के जरिए एक महिला पुलिस कर्मी के द्वारा लंबे समय से ब्लैकमेल किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपी महिला जो पुलिस लाइन देहरादून में डॉग हैंडलर के पद पर तैनात है उक्त महिला कर्मी ने सीओ दंपति से लगभग ₹6 लाख रुपए ऐंठे बल्कि तीन लाख रुपए की दो एफडी भी अपने नाम पर कारवाई ।महिला पुलिस कर्मी पर यह भी आरोप है कि महिला ने जौनसारी समुदाय की महिलाओं को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और सोशल मीडिया पर भी सीओ दंपति के खिलाफ कई पोस्टेड डाली। गिरफ्तारी से ठीक पहले महिला पुलिस कर्मी ने सीओ दंपति को 70 हजार रुपए लेकर पुलिस लाइन बुलाया जहां से पुलिस टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया फिलहाल आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे और भी धाराएं जोड़ी जा सकती है और इस तरह की घटना को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।