रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट विधायक की नई बसों से 15 बसे लोहाघाट डिपो को देने की मांग।
Laxman Singh Bisht
Thu, Dec 4, 2025
लोहाघाट विधायक की नई बसों से 15 बसे लोहाघाट डिपो को देने की मांग।
धामी सरकार के द्वारा प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम को सौ बसे दी जा रही है। जिनमें से 50 बीएस 6 बसें गोवा से देहरादून पहुंच चुकी है । लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने नई बसों में से कम से कम 15 बसे लोहाघाट डिपो को देने की मांग की है। विधायक अधिकारी ने बताया बसो की कमी के चलते लोहाघाट डिपो की हालत काफी खस्ता हाल है। कई बसें अपने निर्धारित मानकों को पूरा कर चुकी है। विधायक अधिकारी ने कहा बसों की कमी के चलते क्षेत्र के बाराकोट , वर्धाखान , पंचेश्वर व रोसाल क्षेत्र को परिवहन निगम की बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। जिस कारण क्षेत्रीय जनता को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है तथा क्षेत्र के बुजुर्गों को भी निशुल्क बस यात्रा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
विधायक अधिकारी ने कहा लंबी दूरी में चलने वाली बसों की भी हालत काफी खस्ता है बसे आए दिन रास्ते में खड़ी हो जाती है जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कत है उठानी पड़ती है। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने सरकार से मांग करते हुए कहा जो नई बसे आई है उनमें से कम से कम 15 बसे हैं लोहाघाट डिपो को दी जाए ताकि लोहाघाट डिपो की स्थिति को सुधारा जा सके और अधिक से अधिक लोग परिवहन निगम की सेवाओं का लाभ उठा सके। वही लोहाघाट डिपो के एजीएम धीरेंद्र वर्मा ने बताया डिपो को कम से कम वर्तमान में 20 नई बसों की सख़्त आवश्यकता है ताकि लोहाघाट डिपो का कार्य सुचारू रूप से चल पाए। जिससे कि डिपो की आय भी बड़े और लोगों को परिवहन निगम की सुविधाओं का लाभ भी मिले।