Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : देवीधुरा:बग्वाल मेले को लेकर पूरी तरह सजा वाराही धाम, एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान।

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 9, 2025

बग्वाल मेले को लेकर पूरी तरह सजा वाराही धाम, एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान।

देश-विदेश के विभिन्न स्थानों से पहुंचकर मां वज्र वाराही की कर रहे हैं पूजा अर्चना, भारी संख्या में प्रवासियों के आने का क्रम जारी।देवीधुरा। रक्षाबंधन के अवसर पर होने वाली बग्वाल को लेकर यहां भारी तादाद में प्रवासी अपने घरों में पहुंच गए हैं जो अपने अपने खामों की ओर से बग्वाल में भाग लेंगे। बग्वाल को लेकर यहां के पूर्व एसडीएम मनीष बिष्ट की पहल पर मंडी समिति के सचिव विश्व विजय सिंह देव द्वारा यहां के मंदिरों को फूलों से सजाकर उन्हें भव्य आकर्षक रूप दिया गया है। मालूम हो कि श्री बिष्ट मां वाराही के ऐसे उपासक हैं कि वह यहां अपनी सेवाएं देने के बाद से ही मेले में नागरिक सुविधाओं का विस्तार करते आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बग्वाल की तैयारी में जुटे हुए हैं। यहां हर व्यक्ति अपनी खामो से जोड़कर बग्वाल खेलने व उसमें मददगार बने को अपना धार्मिक व नैतिक कर्म मानते आ रहे हैं। यहां के रंग मंच में देश के विभिन्न स्थानों से आए कलाकारों द्वारा अपनी कला का शानदार प्रदर्शन कर दशकों को देर तक बांधे रखा जा रहा है। एसडीएम नितेश डांगर ने आज बग्वाल मेले की व्यवस्थाओं को लेकर मेला कमेटी एवं अन्य लोगों से वार्ता कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है।हालांकि भारी वर्षा के कारण यहां व्यवस्थाएं बनाने में मेला आयोजिकों को भारी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान मंदिर कमेटी के दीपक चमियाल, चंदन सिंह बिष्ट, रौशन लमगड़िया, बिशन सिंह, हयात सिंह बिष्ट के अनुसार मौसम यही ठीक ठाक रहा तो बग्वाल में एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की उम्मीद की जा रही है।सभी सड़क मार्गों के संवेदनशील स्थानों में जेसीबी लगाई गई है। जिससे विषम स्थिति में भी यातायात के योग्य बनाया जा सकेगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल अनुसार सड़क मार्ग को यातायात योग बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं।तीर्थ यात्रियों को पूरी सुविधा, सुरक्षा एवं मेहमान की तरह करें उनका स्वागत-जिलाधिकारी।

देवीधुरा। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने पहले ही मेले से जुड़े लोगों को स्पष्ट रूप से आगाह किया है कि यह मेला देश में चंपावत जिले की अपनी विशिष्ट पहचान बनाता है। यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की रक्षा, सुरक्षा, सम्मान मेहमान की तरह उनका स्वागत करें जिससे वह आने वाले समय में अन्य लोगों का रुख इस ओर करने के लिए वह हमारे "ब्रांड एंबेसडर" के रूप में सहयोग कर सके।

जरूरी खबरें