Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : दून:उत्तराखंड को मिला पहला एलगल ट्री लोहाघाट की शोधार्थी रितिका बगोली ने किया विकसित।

Laxman Singh Bisht

Thu, Jun 5, 2025

ग्राफिक एरा देहरादून की रसायन विज्ञान की छात्रा है रितिका बगोली

प्लास्टिक व बायो बेस्ट से तैयार किया एलगल ट्री पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अभिनव पहल करते हुए ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी देहरादून के रसायन विज्ञान विभाग की शोधार्थी रितिका बगोली द्वारा विकसित उत्तराखंड का पहला लिक्विड ट्री को आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। इससे पहले इस प्रोटोटाइप का एक पायलट मॉडल आईएसबीटी देहरादून परिसर में भी लगाया जा चुका है। यह लिक्विड ट्री एक जैविक सोलर पावर्ड इंडोर आउटडोर एयर प्यूरीफायर है। जो पारंपरिक पेड़ों की तुलना में 10 से 20 गुना अधिक कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित करता हैऔर शुद्ध ऑक्सीजन वातावरण में छोड़ता है। इसे प्लास्टिक व बायो बेस्ट से तैयार किया गया है जो इसे पर्यावरण के अनुकूल और अत्यंत किफायती बनाता है। इस नवाचार में एक बैठने की बेंच, मोबाइल चार्जिंग सुविधा और स्मार्ट स्ट्रीट लाइट जैसी रोशनी की भी व्यवस्था शामिल है ।जिससे यह आम जनता के लिए अत्यंत उपयोगी एवं आकर्षक है। यूनिवर्सिटी की छात्रा रितिका बगोली ने इस मॉडल को बहुत ही कम लागत में तैयार किया है और भविष्य में इसमें और सुधार कर इसे और अधिक सस्ता व सुलभ बनाने का संकल्प लिया है ।ताकि वह इसे पूरे भारत में लागू कर सकें और सस्ती व स्वच्छ ऊर्जा और (गोल 13) जलवायु परिवर्तन की रोकथाम को साकार कर सके । रितिका ने कहा उनका उद्देश्य यह है कि यह नवाचार देशभर में पर्यावरण सुधार के लिए एक प्रभावी समाधान बने। रितिका ने अपनी इस शोध के लिए सुपरवाइजर डॉक्टर भावना, डॉक्टर हरिश्चंद्र जोशी एवं रसायन विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अभिलाषा मिश्रा का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है साथ ही उन्होंने ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर कमल घनसाला ,कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर नरपिंदर सिंह व अपने परिवार एवं सभी साथियों को धन्यवाद दिया जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह उपलब्धि संभव हुई है। वहीं पर्यावरण विशेषज्ञों ने कहा यह परियोजना उत्तराखंड में हरित नवाचार की एक बेहतर मिसाल है जो आने वाले समय में पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी। वही यूनिवर्सिटी परिवार ने इस शोध के लिए रितिका को बधाई दी है। रितिका की इस शानदार शोध के लिए उनके गृह क्षेत्र लोहाघाट में भी खुशी का माहौल है। क्षेत्र वासियों रितिका को उनकी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है। रितिका लोहाघाट के प्रमुख व्यापारी प्रकाश चंद्र बगोली की बेटी है।

जरूरी खबरें