रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत : मुख्यमंत्री घोषणाओं, सीएम हेल्पलाइन एवं वन हस्तांतरण प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा

Laxman Singh Bisht
Tue, Sep 9, 2025
मुख्यमंत्री घोषणाओं, सीएम हेल्पलाइन एवं वन हस्तांतरण प्रकरणों की प्रगति की समीक्षाजनपद चंपावत के जिला सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री घोषणाओं, सीएम हेल्पलाइन एवं वन हस्तांतरण मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घोषणाओं से जुड़ी सभी योजनाएँ एवं परियोजनाएँ समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि इन कार्यों की प्रगति की नियमित समीक्षा करते हुए लाभ सीधे आमजन तक पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए।सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह आम नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों के निस्तारण का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। अतः सभी विभागाध्यक्ष समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें तथा लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता पर निपटाएँ।
वन हस्तांतरण से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन मामलों में विभागीय समन्वय एवं पारदर्शिता बनाए रखते हुए विकास कार्यों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाना सुनिश्चित किया जाए।बैठक में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान, पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा, एआरटीओ टनकपुर सुरेन्द्र कुमार, मनोज सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोनिवी मोहन चन्द्र पलडिया, हितेश काण्डपाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया और अपनी-अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जनहित से जुड़े कार्यों में गंभीरता, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने पर बल दिया।