रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : टनकपुर:बस्तियां के पास सड़क में पलटी बस 10 से 12 लोग घायल। प्रशासन मौके पर।

Laxman Singh Bisht
Fri, Oct 10, 2025
बस्तियां के पास सड़क में पलटी बस 10 से 12 लोग घायल। प्रशासन मौके पर।टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर जा रही 42 सीटर प्राइवेट बस आज शाम को बस्तियां से ऊपर मोड़ में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई ।बस में 23 लोग सवार बताए जा रहे हैं। बस के सड़क में पलटते ही यात्रियों की चीख पुकार मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी घायलों को बस से बाहर निकाल। सूचना मिलते ही एसडीएम टनकपुर व एआरटीओ सुरेंद्र कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान संचालित किया। दुर्घटना में 10 से 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं
जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना में दो गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है और चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है।