रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पूर्व सभासद ने लोहाघाट पालिका की स्ट्रीट लाइटो मे घटिया गुणवत्ता के लगाए गंभीर आरोप।
Laxman Singh Bisht
Wed, Dec 17, 2025
पूर्व सभासद ने लोहाघाट पालिका की स्ट्रीट लाइटो मे घटिया गुणवत्ता के लगाए गंभीर आरोप।
लोहाघाट नगर पालिका के पूर्व सभासद राज किशोर शाह ने नगर पालिका लोहाघाट के द्वारा नगर में लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया है। पूर्व सभासद ने आरोप लगाते हुए कहा पालिका के द्वारा नगर में जो स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं उनकी गुणवत्ता बहुत खराब है। कहा नगर में कई स्ट्रीट लाइट जल नहीं रही है जिस कारण नगर के कई वार्डों में कई जगह अंधेरा छाया रहता है तथा कई स्ट्रीट लाइट ढंग से जल नहीं पा रही हैं। सभासद शाह ने कहा आजकल क्षेत्र में गुलदार का आतंक छाया हुआ है पर नगर की गलियों में स्ट्रीट लाइट खराब होने से लोगों को गुलदार का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा पालिका के द्वारा जो भी स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है वह ज्यादा दिन चल नहीं पा रही है।
उन्होंने नगर पालिका से स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता में सुधार करने अच्छी कंपनी की स्ट्रीट लाइट लगाने तथा खराब हो रही स्ट्रीट लाइटों को जल्द से जल्द बदलने की मांग गई है। इसके अलावा सभासद राजकिशोर शाह ने नगर के विभिन्न स्थानों में सोलर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइट लगाने की भी मांग की है ।उन्होंने कहा अगर जल्द से जल्द नगर पालिका के द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त स्ट्रीट लाइट नगर में नहीं लगाई गई तो वह पालिका के खिलाफ आंदोलन शुरू कर देंगे ।जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका लोहाघाट की होगी।