Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

लोहाघाट:राजनीति में शालीनता के प्रतीक थे अटल जी -शशांक पाण्डेय

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : पाटी:घिंघारीकोट पेयजल योजना मामले में शिकायतकर्ता ने झूठी जांच रिपोर्ट देने के लगाए गंभीर आरोप।

Laxman Singh Bisht

Sun, Nov 30, 2025

घिंघारीकोट पेयजल योजना मामले में शिकायतकर्ता ने झूठी जांच रिपोर्ट देने के लगाए गंभीर आरोप।

जिलाधिकारी चंपावत व वीडीओ पाटी को मामले की उच्च स्तरीय जांच को लेकर दिया पत्र।

मामले में इस सप्ताह पुनः उच्च स्तरीय जांच की जाएगी। दोसियो के खिलाफ होगी कार्रवाई : वीडीओ पार्टी

चम्पावत : जिले के सबसे बड़े विकासखंड पाटी की ग्राम पंचायत सांगो के घिंघारीकोट गांव में पेयजल लाइन का मामला फिर गर्मा गया है । शिकायतकर्ता नंदू पांडेय ने घिंघारीकोट की बौलानौल - सनखाला पेयजल लाइन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे । नंदू पांडेय ने दावा किया है , कि बौलानौल - सनखाला पेयजल लाइन सिर्फ कागजों में बनी है । मामले को काली कुमाऊं खबर ने भी प्रमुखता के साथ उठाया था । जिसके बाद बीडीओ अवनीश कुमार उपाध्याय ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की । जांच के बाद जांच रिपोर्ट में पेयजल लाइन धरातल पर होना दर्शाया गया है , यानी शिकायतकर्ता की शिकायत और आरोपों को झूठा बताया गया है । लेकिन शिकायतकर्ता ने इस जांच को झूठा बताया है , शिकायतकर्ता ग्रामीण नंदू पांडेय का कहना है - जाँच टीम ने उच्च अधिकारियों तक गलत रिपोर्ट व फोटोग्राफ पेश किए है । उन्होंने आरोप लगाया है , कि जांच के दिन उन्हें जानबूझकर देर से सूचना दी गई । उनने बताया उन्हें जांच के दिन सुबह 9:58 मिनट पर सूचना दी गई , जब वो अपने कार्य के लिए घर से बाहर निकल चुके थे । इस मामले में अब शिकायतकर्ता नंदू पांडेय ने जिलाधिकारी चंपावत । बीडीओ पाटी व उच्चाधिकारियों के लिए पत्र लिखकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है । इस मामले में बीडीओ पाटी अवनीश कुमार उपाध्याय से वार्ता की तो , उनका कहना है - इस मामले में इस सप्ताह पुनः उच्चस्तरीय जांच की जाएगी , अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा अगर मामले में भ्रष्टाचार पाया जाता है तो जांच अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। मालूम हो पाटी विकाश खंड कार्यालय में पूर्व में भी कई भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं।

जरूरी खबरें