रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बाराकोट:इजड़ा पेयजल योजना में आई समस्या हुई दूर, डीएम के निर्देश पर 3 दिन में पुनः शुरू हुई जलापूर्ति
Laxman Singh Bisht
Sun, Nov 30, 2025
इजड़ा पेयजल योजना में आई समस्या हुई दूर, डीएम के निर्देश पर 3 दिन में पुनः शुरू हुई जलापूर्ति
जिले के बाराकोट ब्लॉक की इजड़ा पेयजल योजना में पेयजल आपूर्ति बाधित होने से क्षेत्रवासियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जल संस्थान को तत्काल प्रभाव से जलापूर्ति सुचारू कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जल संस्थान द्वारा युद्धस्तर पर कार्य करते हुए मात्र 3 दिनों के भीतर पेयजल आपूर्ति पुनः बहाल कर दी गई है।ईई, जल संस्थान ने बताया कि यह महत्वपूर्ण योजना सलना गधेरे से संचालित होती है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 30 किलोमीटर है। तकनीकी बाधाओं एवं स्रोत स्तर पर उत्पन्न अवरोधों को दूर करते हुए अब पूरी योजना सुचारू रूप से संचालित हो रही है और क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति प्रदान की जा रही है।जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसी आवश्यक योजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में पेयजल संकट जैसी परिस्थितियाँ उत्पन्न न हों और आमजन को निर्बाध रूप से मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध होती रहें।