: लोहाघाट:भारतोली में पाले में रपटने से कार दुर्घटनाग्रस्त चालक घायल एनएच के द्वारा नहीं किए गए सुरक्षा इंतजाम

भारतोली में पाले में रपटने से कार दुर्घटनाग्रस्त चालक घायल एनएच के द्वारा नहीं किए गए सुरक्षा इंतजाम
आज शनिवार शाम 6:00 बजे के लगभग पिथौरागढ़ को जा रही कार लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में भारतोली के पास पाले में रपटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई दुर्घटना में कार चालक घायल हो गया मौके पर मौजूद दीपेंद्र अधिकारी ,मनमोहन व अशोक सिंह के द्वारा घायल चालक को कार से बाहर निकाला तथा दूसरे वाहन के जरिए पिथौरागढ़ अस्पताल के लिए भिजवाया चालक के पैर में चोटे आई है वही दीपेंद्र ने एनएच के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा राजमार्ग में आजकल जगह-जगह पाला पड़ रहा है पर एनएच के अधिकारियो के द्वारा ना तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और ना ही चूने का छिड़काव किया जा रहा है
जिस कारण वाहन पाले में रपटकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं दीपेंद्र ने बताया गनीमत रही कार रपटकर पैराफिट से टकरा गई अन्यथा दुर्घटना बड़ी हो सकती थी उन्होंने प्रशासन से पालाग्रस्त क्षेत्र में चूने का छिड़काव करने तथा चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई है हालांकि डीएम चंपावत के द्वारा एनएच के अधिकारियों को पाला ग्रस्त क्षेत्र में सड़क में चुना छिड़कने के निर्देश दिए गए हैं पर अधिकारियों के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा

