रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : देवप्रयाग अलकनंदा में समाई थार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत।

मातम में बदली शादी की खुशियां।श्रीनगर। उत्तराखण्ड में आज शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग क्षेत्र में बागवान के पास एक थार एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे अलकनंदा में समा गया। गाड़ी में 6 लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। इस हादसे में तीन किशोरों और एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गई, इनमें चार फरीदाबाद के थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ के जवानों के साथ मिलकर रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया। शुरुआती रेस्क्यू ऑपरेशन में एक महिला को खाई से बाहर निकाल लिया गया था।
उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। इनमें सभी फरीदाबाद के रहने वाले हैं। ये लोग अपने परिवार के साथ थार से अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों की पहचान सुनील गुसाईं पुत्र होशियार सिंह गुसाईं, मीना गुसाईं पत्नी सुनील गुसाईं, धैर्य गुसाईं पुत्र सुनील गुसाईं, सूजल गुसांईं पुत्र सुनील गुसाईं निवासी फरीदाबाद और आदित्य नेगी पुत्र मदन सिंह गुसाईं के रूप में हुई है।