Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

: लोहाघाट:कार स्कूटी भिड़ंत में पूर्व पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रमुख मेहता ने पहुंचाया अस्पताल

Laxman Singh Bisht

Sat, Oct 12, 2024
कार स्कूटी भिड़ंत में पूर्व पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रमुख मेहता ने पहुंचाया अस्पताल शनिवार शाम 6:00 उत्तराखंड पुलिस के पूर्व कर्मी ललित प्रसाद (62) पुत्र संतोष राम निवासी प्रेम नगर(लोहाघाट)अपनी स्कूटी से लोहाघाट घाट एनएच में लोहाघाट की ओर आ रहे थे तभी लोहाघाट के रंजीत पैलेस होटल के पास सामने से आ रही कार से उनकी जोरदार टक्कर हो गई जिसमें ललित प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए तभी घटनास्थल में मौजूद लोहाघाट के पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश सिंह मेहता ने इंसानियत का परिचय देते हुए अपने वाहन से घायल ललित प्रसाद को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया इस कार्य में कार चालक अमरनाथ के द्वारा भी सहयोग किया गया लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर दीक्षा के द्वारा घायल का उपचार किया गया [caption id="attachment_32032" align="alignnone" width="300"]
डॉक्टर दीक्षा ने बताया घायल के पैर में गंभीर चोटे लगी है तथा सर में भी चोटे आई हैं जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया जा रहा है फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है घटना की सूचना पर लोहाघाट के राजस्व उप निरीक्षक अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली सूचना पर घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए उपचार करने में नर्सिंग अधिकारी अंशु मिश्रा, सीमा, वार्ड बॉय भास्कर गरकोटी व विक्रम के द्वारा सहयोग किया गया वहीं पूर्व प्रमुख योगेश सिंह मेहता ने लोगों से सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचने की अपील की [/caption]

जरूरी खबरें