: चंपावत:कार और आईटीबीपी के ट्रक में टक्कर चार चोटिल

कार और आईटीबीपी के ट्रक में टक्कर चार चोटिल
चंपावत लोहाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरुवार दोपहर 3:00 के लगभग देहरादून से पिथौरागढ़ की ओर जा रही बलेनो कार व टनकपुर की ओर जा रहे आईटीबीपी के ट्रक में तिलोन के पास टक्कर हो गई दुर्घटना में बलेनो में सवार चार लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए हैं प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक तिलोंन के पास मोड़ में कार ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई जिस कारण एनएच में कुछ देर जाम लगा रहा फिलहाल दुर्घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई
