Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: टनकपुर जोलजीवी सड़क में पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त एसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल

Laxman Singh Bisht

Tue, Nov 5, 2024
टनकपुर जोलजीवी सड़क में पुलिस का वाहन दुर्घटनाग्रस्त एसआई समेत चार पुलिसकर्मी घायल टनकपुर जौलजीबी सड़क पर सोमवार शाम 4:00 के लगभग थाना तामली का वाहन चूका के समीप अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया। दुर्घटना में उपनिरीक्षक समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा ने बताया कि टनकपुर जौलजीवी मार्ग पर थाना तामली का सरकारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें उप निरीक्षक समेत चार पुलिस कर्मी बैठे हुए थे। पुलिस टीम लाश देखे जाने की सूचना पर जा रहे थे अचानक निर्माणाधीन पुल के समीप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार सभी कार्मिक को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया है। डॉ. जीतेन्द्र जोशी ने बताया कि उप निरीक्षक भुवन चंद्र आर्य, हे.का. फरीद खान, ललित मोहन जोशी व मोहन सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई लोगों ने बताया सड़क खराब होने के कारण यह दुर्घटना हुई है संबंधित विभाग के द्वारा सड़क पर कोई कार्य नहीं किया जा रहा है ना ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाए है वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है आपदा के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हुई है जिसे ठीक किया जाएगा

जरूरी खबरें