: काशीपुर चैती मेले में जमकर चले लाठी-डंडे

Laxman Singh Bisht
Sun, Apr 9, 2023काशीपुर चैती मेले में जमकर चले लाठी-डंडे वीडियो वायरल
काशीपुर में चल चैती मेले में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले जिसकी सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा हैं कि किस तरीके से पीले रंग की शर्ट पहने हुए युवक को डंडो व लात घूसो बुरी तरह पीटा जा रहा है। लोगों के द्वारा बड़ी मुश्किल से युवक को हमलावरों से बचाया गया विवाद होने की वजह पता नही लग पाया है,मारपीट की घटना ने चैती मेले में खौफ का माहौल बना दिया है, दूर दराज से चैती मेले में घूमने आए
लोगों के मन में डर का माहौल है। पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा की मेले में खुलेआम गुंडई करने वाले कोन लोग है, वही खुलेआम चले लाठी-डंडों से मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई

