Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट मे मत्स्य विभाग ने कोली ढेक झील में डालें 6 हजार महाशीर प्रजाति के बीज।

Laxman Singh Bisht

Tue, Dec 2, 2025

.मत्स्य विभाग ने कोली ढेक झील में डालें 6 हजार महाशीर प्रजाति के बीज।मत्स्य विभाग चंपावत के द्वारा आज मंगलवार को लोहाघाट की प्रसिद्ध कोली ढेक झील में 6 हजार महाशीर प्रजाति के मछली के बीज नौका संचालकों के सहयोग से डालें। हालांकि कार्यक्रम मुख्य सचिव आनंद वर्धन के द्वारा होना था लेकिन समय की कमी के चलते मुख्य सचिव कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए हालांकि मुख्य सचिव के द्वारा कोली झील का निरीक्षण किया गया। मुख्य सचिव से मुलाकात ना होने के कारण नौका संचालक काफी मायूस नजर आए। मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कोली ढेक झील महाशीर प्रजाति की मछली के लिए काफी उपयुक्त है जिस कारण इस प्रजाति के बीज डाले गए है। वही नौका संचालकों ने कहा उन्हें काफी आशा थी मुख्य सचिव उनसे मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानेंगे पर समय की कमी के चलते वह वहा नहीं पहुंच पाए। नौका संचालकों के द्वारा एक बार फिर से झील में सुविधाओं का विस्तार करने की मांग की गई है। इस दौरान गिरीश ढेक ,दीपक फर्त्याल , विनोद ढेक ,प्रकाश ढेक , सतीश माहरा आदि नौका संचालको के साथ यूकेडी नेता राजू भैया मौजूद रहे।

जरूरी खबरें