Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट मे होटल मालिक से मारपीट व लूटपाट व्यापारियों मे आक्रोश पुलिस से कार्रवाई की मांग।

Laxman Singh Bisht

Mon, Jun 2, 2025

लोहाघाट मे होटल मालिक से मारपीट व लूटपाट व्यापारियों मे आक्रोश पुलिस से कार्रवाई की मांग।लोहाघाट में अराजक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। लोहाघाट के रामलीला मंच के पास खाने का होटल चलाने वाले सुरेश चंद्र भट्ट के साथ अज्ञात लोगों ने मारपीट व लूटपाट की है। जिसकी सूचना भट्ट के द्वारा लोहाघाट थाने में दी गई है। पीड़ित होटल स्वामी सुरेश चंद्र भट्ट ने बताया कल रविवार की रात 8:00 बजे के लगभग तीन युवक उनके होटल में आए और बेवजह उनके साथ मारपीट कर दी । भट्ट ने बताया युवकों के द्वारा उनके होटल में रखे दूध, दही व अन्य सामान को फेंक दिया तथा जाते समय उनके गल्ले में रखें रूपयो को भी उठा ले गए। भट्ट ने बताया जाते जाते युवक उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे गए ।अचानक हुई घटना से अफ़रा तफरी मच गई।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली भट्ट ने बताया घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। घटना को लेकर सोमवार को होटल स्वामी सुरेश भट्ट ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है ।वही इस घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है। व्यापारियो ने पुलिस से अराजक तत्वों पर लगाम लगाने तथा जल्द अराजक तत्वों का पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।मामले में लोहाघाट थानाध्यक्ष ने कहा घटना की जांच की जा रही है जल्द आरोपियों का पता लगाकर कार्यवाही की जाएगी।

जरूरी खबरें