रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट मे धूमधाम से निकला चादर पोसी का जुलूस दूर-दूर से पहुंचे जायरीन । कव्वालों ने बाबा की शान में पेश किए कलाम।

लोहाघाट मे धूमधाम से निकला चादर पोसी का जुलूस दूर-दूर से पहुंचे जायरीन ।
कव्वालों ने बाबा की शान में पेश किए कलाम।चंपावत जिले के लोहाघाट में कालू सैयद बाबा की मजार में चल रहे हिंदू मुस्लिम कौमी एकता के प्रतीक तीन दिवसीय उर्स मेले के दूसरे दिन शनिवार को उर्स कमेटी अध्यक्ष जोली व मुतवल्ली बाबा हसमत के दिशा निर्देश में धूमधाम व कव्वाली के कलामों के बीच चादर पोसी का जुलूस निकाला गया।
जुलूस मुतवल्ली बाबा हसमत के दौलत खाने से शुरू होकर लोहाघाट नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ कालू सैयद बाबा की मजार में पहुंचा ।जहा बाबा की मजार में चादरे चढ़ाई गई। चादर पोसी के जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं व दूर-दूर क्षेत्र से पहुंचे जायरीन शामिल हुए। पूरनपुर से आए क़ब्बालों के द्वारा बाबा की शान में भर दे झोली ए मोहम्मद, दमादम मस्त कलंदर जैसे एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए
तो वही शांति व सुरक्षा व्यवस्था के लिए लोहाघाट थाने के एसएसआई भुवन कोहली के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा। उर्स कमेटी अध्यक्ष जोली व मुतवल्ली बाबा हसमत ने बताया आज रात मजार में कव्वालो के द्वारा बाबा की शान में कलाम पेश किए जाएंगे ।तथा कल रविवार सुबह मुल्क की अमन चैन के लिए दुआएं मांगी जाएगी और कुल शरीफ के साथ उर्स का समापन किया जाएगा वही मौलाना जियाउल मुस्तफा ने सभी लोगों को उर्स की बधाइयां दी।
इस दौरान जावेद यार खान , संस्थापक अनीशा बेगम,राशिद नाजिम, सेलू ,शमशाद, मुस्तकीम, नजर, सूफी जाहिद अहमद, नाजिम , मुन्नू,रशीद अहमद, शाहीन,अब्दुल, सनी अयान सहित कई लोग मौजूद रहे।