Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

: लोहाघाट:नशे में धुत्त सिख तीर्थ यात्रियों से भरे कैंटर के चालक ने ऑल्टो को मारी टक्कर गर्भवती महिला सहित तीन लोग घायल

Laxman Singh Bisht

Sun, Aug 27, 2023
नशे में धुत्त सिख तीर्थ यात्रियों से भरे कैंटर के चालक ने ऑल्टो को मारी टक्कर गर्भवती महिला सहित तीन लोग घायल रविवार को लोहाघाट के चोमल्ला बैंड में सिख तीर्थ यात्रियों से भरे अनियंत्रित ट्रक ने रीठा साहिब की ओर जा रही अल्टो कार को टक्कर मार दी टक्कर में गर्भवती महिला पार्वती देवी उनके पिता गंगानाथ(चालक )व चाचा प्रेमनाथ निवासी पडासोशेरा(बाराकोट) घायल हो गए सूचना पर मौके पर पहुंचे 112 कर्मी कांस्टेबल तुलसी जोशी व दया के द्वारा  108 के जरिए सभी घायलों को लोहाघाट अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का उपचार चल रहा है उपचार कर रही डॉक्टर प्रिया नगरकोटी ने बताया गर्भवती महिला को काफी चोटे लगी हैं लेकिन वह और उनका बच्चा सुरक्षित है तथा दो अन्य घायलों की स्थिति भी खतरे से बाहर है दुर्घटना कैंटर चालक तस्वीर सिंह निवासी पीलीभीत के द्वारा अत्यधिक शराब पीने के कारण हुई पुलिस नशेड़ी चालक को पड़कर थाने ले आई तथा उसका मेडिकल करवा रही है वही कैंटर को थाने में खड़ा कर दिया गया है केंटर में नानकमत्ता क्षेत्र के 11 सिख तीर्थ यात्री सवार थे जो रीठासाहिब गुरुद्वारा के दर्शन कर वापस नानकमत्ता को लौट रहे थे सिख तीर्थ यात्रियों ने बताया चालक पेप्सी में शराब मिलाकर पी रहा था जिस कारण उन्हें उसके नशे में होने का पता नहीं चल पाया गनीमत रही नशेड़ी चालक ने किसी खाई में वाहन को नहीं गिराया अन्यथा भीषण हादसा हो सकता था हालांकि चंपावत पुलिस दावा करती है रीठा साहिब को लंबी बसे व ट्रकों को यात्रा के लिए प्रतिबंधित किया गया है लेकिन उसके बावजूद सिक्ख तीर्थ यात्री ट्रकों में यात्रा कर रहे हैं इसमें कहीं न कहीं चंपावत पुलिस की लापरवाही भी नजर आती है कुल मिलाकर एक भीषण सड़क हादसा होने से बाल बाल बच गया मालूम हो कुछ महीने पहले धोन के पास सिख तीर्थ यात्रियों से भरी हुई एक लंबी बस खाई की और लटक गई थी वहीं अल्टो चालक गंगानाथ ने बताया वह अपनी बेटी पार्वती को उसके ससुराल मंगलेख छोड़ने जा रहे थे तभी चोमल्ला के पास अनियंत्रित केंटर ने उनके वाहन को टक्कर मार दिया जिससे उनके वाहन को काफी छती पहुंची है तथा उन लोगों को भी काफी चोटे आई हैं गंगा नाथ ने बताया कैंटर चालक पूरी तरह शराब के नशे में धुत था

जरूरी खबरें