: लोहाघाट:एनएच में पलटी वैगनआर पिता पुत्री घायल /आधा घंटा बंद रहा है एनएच मदद को आए लोग /शीशा तोड़ निकाले बाहर

एनएच में पलटी वैगनआर पिता पुत्री घायल आधा घंटा बंद रहा है एनएच मदद को आए लोग शीशा तोड़ निकाले बाहर
लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीयराजमार्ग में शनिवार दोपहर 3:00 बजे के आसपास लोहाघाट से पिथौरागढ़ की ओर जा रही वेगनआर कार अचानक लकी बेकरी (एमजे )होटल के पास अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई जिसमें कार में सवार पिता पुत्री घायल हो गया दुर्घटना होते देखा आसपास के लोग तथा भवन निर्माण में लगे मजदूर तुरंत मदद को आगे आए और कार का शीशा तोड़ किसी तरह दोनों घायलों को कार से बाहर निकाला दुर्घटना में बाप बेटी मामले रूप से चोटिल हुए दुर्घटना के चलते एनएच आधा घंटा बंद रहा लोगों के द्वारा कार को किसी तरह खड़ा कर सड़क किनारे किया गया जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ लोगों ने कहा एमजे होटल से लेकर मरोड़ाखान तक सड़क बदहाल हो चुकी है जिस कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ चुका है घायलों की मदद करने में खुशी, भुवन देव ,अमरदीप , डॉग केंद्र संचालक तथा अन्य लोग शामिल रहे
