Saturday 18th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में कौशलम् कार्यक्रम के तहत प्रथम चक्र का प्रशिक्षण पूर्ण

लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में जगह की भारी कमी एक बेड पर दो दो मरीज

लोहाघाट:दियों की जगमगाहट में निखरी बाल प्रतिभा,गुरुकुलम एकेडमी ख़ूना में मनाया गया दीपोत्सव

लोहाघाट:धनतेरस पर लोहाघाट का बाजार रहा गुलजार लाखों का हुआ कारोबार।

लोहाघाट में दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर बाल बाल बचा हादसा। अल्टो के ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना।

: दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए रीठा साहिब जोड़ मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों के बड़े वाहन रहेंगे प्रतिबंधित: एसपी चंपावत

Laxman Singh Bisht

Fri, May 19, 2023
दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए रीठा साहिब जोड़ मेले में आने वाले बड़े वाहन रहेंगे प्रतिबंधित चंपावत जिले के सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रीठा साहिब गुरुद्वारे में 1 जून से लेकर 3 जून तक जोड़ मेले का आयोजन किया जा रहा है मेले में देश-विदेश से हजारों की संख्या में सिख तीर्थयात्री पहुंचते हैं मेले को लेकर प्रशासन व चंपावत पुलिस तैयारियों में जुट गई है एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए सिख तीर्थ यात्रियों की लंबी बसों और ट्रकों में प्रतिबंध लगाया जा रहा है सिर्फ 42 सीटर बसे ही पर्वतीय क्षेत्र में चलेंगी एसपी पींचा ने बताया उनके द्वारा नानकमत्ता गुरुद्वारा में इसकी सूचना दे दी है तथा ककराली गेट में भी पुलिस बैरियर लगाकर बड़े वाहनों को रोकेगी तथा श्रद्धालुओं से भी अपील करेगी कि सुरक्षा की दृष्टि से कुशल चालक को ही अपने वाहनों में लाएं तथा ट्रकों व 60 सीटर बसो में पर्वतीय क्षेत्र में यात्रा ना करें मालूम हो सिख तीर्थयात्रियों ट्रकों व 60 सीटर बसों में रीठा साहिब आते हैं पर्वतीय क्षेत्र में सड़के सकरी होने से दुर्घटनाओं का बड़ा खतरा बना रहता है पहले भी सीख तीर्थ यात्रियों के वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चंपावत पुलिस इस बार बड़े वाहनों को प्रतिबंधित करने जा रही है वही रीठा साहिब गुरुद्वारा के दर्शनों के लिए अन्य राज्यों से सिख तीर्थयात्री बड़ी संख्या में रीठा साहिब पहुंच रहे हैं पंजाब से आए सिख तीर्थयात्रियों ने कहा रीठा साहिब गुरुद्वारे में तीर्थ यात्रियों के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन व प्रशासन के द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्थाएं बनाई गई है उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई जिसके लिए वे गुरुद्वारा प्रबंधन व चंपावत प्रशासन का आभार जताते हैं

जरूरी खबरें