रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : जसपुर:बनबसा निवासी आईआरबी में तैनात दरोगा की सड़क दुर्घटना में मौत

बनबसा निवासी आईआरबी में तैनात दरोगा की सड़क दुर्घटना में मौत जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र की नादेही चौकी क्षेत्र मे फीका पुल के पास एक पिकअप वाहन ने जसपुर की ओर जाते बुलट सवार को टक्कर मार दी जिसमे बुलट सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर मोके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया लेकिन पिकअप सवार अपने वाहन को छोड़कर मोके से फरार हो गए । आई आर बी में बैलपड़ाव में दरोगा के पद पर तैनात पुष्कर चंद जोशी आज जनपद बिजनोर के नजीबाबाद में डाक देने गए थे जंहा से वापसी के दौरान जसपुर नादेही रोड पर फीका पुल के पास उन्हें एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे उनकी मौत हो गई
सूचना पर मोके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया ओर पुलिस जांच में जुट गई है ।वंही घटना की सूचना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ धीरेंद्र मोहन गहलोत ने बताया कि शनिवार को करीब साढ़े चार बजे एक मृतक को यंहा लाया गया शिनाख्त करने पर पता चला कि वो पुष्कर चंद्र जोशी है जो आई आर बी बैलपड़ाव में दरोगा के पद पर तैनात है ओर मुख्य रूप से ये चंपावत जनपद के बनबसा क्षेत्र के रहने वाले है ।