Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

लोहाघाट:राजनीति में शालीनता के प्रतीक थे अटल जी -शशांक पाण्डेय

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : जसपुर:बनबसा निवासी आईआरबी में तैनात दरोगा की सड़क दुर्घटना में मौत

Laxman Singh Bisht

Sun, Apr 20, 2025

बनबसा निवासी आईआरबी में तैनात दरोगा की सड़क दुर्घटना में मौत जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र की नादेही चौकी क्षेत्र मे फीका पुल के पास एक पिकअप वाहन ने जसपुर की ओर जाते बुलट सवार को टक्कर मार दी जिसमे बुलट सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर मोके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया लेकिन पिकअप सवार अपने वाहन को छोड़कर मोके से फरार हो गए । आई आर बी में बैलपड़ाव में दरोगा के पद पर तैनात पुष्कर चंद जोशी आज जनपद बिजनोर के नजीबाबाद में डाक देने गए थे जंहा से वापसी के दौरान जसपुर नादेही रोड पर फीका पुल के पास उन्हें एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे उनकी मौत हो गई सूचना पर मोके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया ओर पुलिस जांच में जुट गई है ।वंही घटना की सूचना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ धीरेंद्र मोहन गहलोत ने बताया कि शनिवार को करीब साढ़े चार बजे एक मृतक को यंहा लाया गया शिनाख्त करने पर पता चला कि वो पुष्कर चंद्र जोशी है जो आई आर बी बैलपड़ाव में दरोगा के पद पर तैनात है ओर मुख्य रूप से ये चंपावत जनपद के बनबसा क्षेत्र के रहने वाले है ।

जरूरी खबरें