रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से शुरू ढाई सौ यात्री जाएंगे कैलाश मानसरोवर। 5 वर्ष बाद यात्रा शुरू।

5 साल से बंद पड़ी हुई थी कैलाश मानसरोवर यात्रा। सरकार ने यात्रा की तैयारी की शुरू। टनकपुर होते हुए मानसरोवर जाएगी यात्रा।चार धाम यात्रा के बाद उत्तराखंड सरकार अब कैलाश मानसरोवर यात्रा की तैयारी में जुट गई है।कोरोना महामारी व गलवान में चीन से हुए विवाद के चलते इस यात्रा को बीच में स्थगित करना पड़ा था और अब एक बार फिर 5 वर्षों के बाद 30 जून से यह यात्रा शुरू होने जा रही है ।इस यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया इस बार 5 वर्षों के बाद 30 जून से एक बार फिर कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू की जा रही है। इस बार 250 यात्री इस यात्रा में शामिल होने जा रहे हैं। जिसमें 50-50 तीर्थ यात्रियों के पांच दल बनाए गए हैं ।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कैलाश मानसरोवर यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई है कहा तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा। कहा कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है। महाराज ने बताया यात्रा 2019 में अंतिम बार संचालित की गई थी। बताया यात्रा 10 जुलाई को लिपुलेख होते हुए चीन में प्रवेश करेगी। इसके बाद यात्रा चीन में प्रवेश करेगी चीन के गांव से होते हुए यात्रा मानसरोवर पहुंचेगी जहां तीर्थ यात्री कैलाश पर्वत के दर्शन कर कैलाश मानसरोवर की परिक्रमा करेंगे।
महाराज ने बताया इस बार यात्रा टनकपुर से धारचूला होते हुए कैलाश मानसरोवर जाएगी तथा वापसी में चौकड़ी होते हुए अल्मोड़ा से वापस होगी। महाराज ने कहा यात्रा के लिए यात्रियों का मेडिकल परीक्षण कराना अनिवार्य है। महाराज ने यह भी बताया दो मई से आदि कैलाश व ओम पर्वत यात्रा शुरू की जा चुकी है जिसके लिए 3256 इनर परमिट जारी किए गए हैं।