रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लालकुआं:हल्दुचौड़ में व्यापारी पति-पत्नी के फंदे में लटके मिले सव पुलिस जुटी जांच में
Laxman Singh Bisht
Wed, Dec 3, 2025
हल्दुचौड़ में व्यापारी पति-पत्नी के फंदे में लटके मिले सव पुलिस जुटी जांच में
लालकुआं हल्दुचौड़ के मुख्य बाजार क्षेत्र में व्यापारी दंपति के सव अलग-अलग कमरों में फंदे में लटके हुए मिलने से क्षेत्र में हड़कंप गया । पुलिस ने फोरेंसिक जांच कर सवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।जानकारी के मुताबिक स्थानीय व्यापारी रमेश दुमका( 72 )और उनकी पत्नी कमला दुमका (60) के सव इन्हीं के भवन के ग्राउंड फ्लोर में बने अलग-अलग गोदाम में आज बुधवार सुबह पंखे के कुंडे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटके हुए मिले ।बुधवार सुबह जब परिजनों ने गोदाम के कमरे खोले तो दुमका दंपति अलग-अलग कमरों के पंखों के कुंडो में मृत अवस्था में लटके मिले ।घटना की सूचना मिलते ही हल्दु चौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की ।सूत्रों के मुताबिक रमेश दुमका पिछले कुछ समय से व्यापारिक नुकसान और बेटे की आर्थिक देनदारी का सामना कर रहे थे। जिससे उनके ऊपर अत्यधिक मानसिक तनाव बढ़ गया था। चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल का कहना है कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।फॉरेंसिक टीम के द्वारा आवश्यक साक्ष जुटाए गए हैं ।उनका कहना है की घटना की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी। वही इस हृदय विदारक घटना से स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में गहरा दुःख व्याप्त है ।दंपति अपने सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के लिए क्षेत्र में खास पहचान रखते थे। दंपति की मौत की खबर सुनते ही लोग शोक संवेदना व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचे।