रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट: 5100 दीपो से जगमगाया लोहाघाट का रिकेश्वर महादेव मंदिर।

51सौ दीपो से जगमगाया लोहाघाट का रिकेश्वर महादेव मंदिर।
कल 22 अगस्त को विशाल भंडारे के साथ होगा शिव महापुराण कथा का समापन।लोहाघाट के प्रतिष्ठित जुकरिया परिवार के द्वारा अपने हथरंगिया स्थित आवास में 11 दिनी शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है ।सैकड़ो भक्तों के द्वारा शिव महापुराण कथा का आनंद लिया गया। शिव महापुराण कथा व्यास श्री कमल योगी के द्वारा भक्तों को सुंदर तरीके से सुनाई गई।आज शिव महापुराण में दसवे दिन की कथा समापन के बाद। लोहाघाट के रिकेश्वर महादेव मंदिर में 5100 दीपक जलाकर देवाधिदेव महादेव को समर्पित किए गए।
दीपों की रोशनी में महादेव का धाम जगमगा उठा। इस दौरान कई शिव भक्त मौजूद रहे। शिव महापुराण कथा के मुख्य आयोजक देवीदत्त जुकरिया, खिलानंद जुकरिया, अनिल जुकरिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने बताया कल 22 अगस्त शुक्रवार को विगत 10 दिनों से चल रहे शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का पूर्णाहुति के साथ समापन किया जाएगा तथा प्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता से दोपहर 1:00 बजे से भंडारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण करने की अपील की।
दीपोत्सव में जीवन सिंह मेहता, राजू गढ़कोटी ,अशोक जुकरिया, अमित जुकरिया, टीका देव खर्कवाल, अमित शाह, सचिन जोशी पारस जुकरिया विमल कलोनी सहित कई शिव भक्त मौजूद रहे।