Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

: लोहाघाट:तीन घंटे के कठिन रेस्क्यू के बाद दुर्घटना में घायल को सुरक्षित निकाला बाहर लोहावती नदी में गिरा कैंटर वाहन चालक लापता एक गंभीर तीन घंटे तक ठंडे पानी के बीच फंसा रहा युवक  

Laxman Singh Bisht

Wed, Jan 1, 2025
तीन घंटे के कठिन रेस्क्यू के बाद दुर्घटना में घायल को सुरक्षित निकाला बाहर लोहावती नदी में गिरा कैंटर वाहन चालक लापता एक गंभीर तीन घंटे तक ठंडे पानी के बीच फंसा रहा युवक नववर्ष के पहले ही दिन लोहाघाट में एक बड़ी वाहन दुर्घटना हो गई है एक जनवरी को टनकपुर से लोहाघाट की ओर सीमेंट लेकर आ रहा कैंटर Uk o4cc7477 अक्कल धारे के पास अनियंत्रित होकर कर लोहावती नदी में जा गिरा दुर्घटना लगभग  रात 9:30 की है दुर्घटना में वाहन चालक सहित एक अन्य व्यक्ति कैंटर में बुरी तरह फस गए दुर्घटना की सूचना मिलते ही नरेश कनौजिया, सतीश खर्कवाल मौके पर पहुंचे उनके द्वारा पुलिस /प्रशासन को दुर्घटना की सूचना दी गई सूचना पर तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी , सीओ बंदना बर्मा,एसएसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस, फायर व एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची   टीम के द्वारा कैंटर में बुरी तरह फंसे लोगों निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया सीमित संसाधनों के बीच रेस्क्यू टीम ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटना में घायल रायनगर चौड़ी निवासी सोनू राय (20) पुत्र भैरव दत्त राय को सुरक्षित बाहर निकाला सूचना पर सीएमओ चंपावत देवेश चौहान के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची सीएमओ चौहान ने बताया घायल की स्थिति ठीक है जिसे 108 में ही प्राथमिक उपचार देकर चंपावत जिला चिकित्सालय भेज दिया गया वही तहसीलदार जगदीश नेगी व सी ओ जीबी जोशी ने बताया दुर्घटना में गंभीर घायल को चंपावत भेज दिया गया है दूसरा वाहन चालक लीलाधर निवासी स्वाला लापता चल रहा है जिसकी तलाश जारी है वही दुर्घटना की सूचना मिलते ही भैरव दत्त राय के नेतृत्व में राय नगर चौड़ी के ग्रामीण तथा स्थानीय युवा भी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे तथा रेस्क्यू अभियान में हाथ बटाया रेस्क्यू अभियान में एसएचओ अशोक कुमार,एसएसआई चेतन रावत, के साथ-साथ फायर, पुलिस, एसडीआरएफ कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही टीम के द्वारा कटर की मदद से कैंटर की बॉडी को काटकर किसी तरह घायल सोनू को सुरक्षित बाहर निकाला वही सोनू के सुरक्षित बाहर निकलने पर सोनू के परिजनों , ग्रामीणों व रेस्क्यू टीम ने राहत की सांस ली ग्रामीणों के द्वारा सराहनीय कार्य के लिए रेस्क्यू टीम व प्रशासन को धन्यवाद दिया गया चालक की कैंटर के भीतर फंसे होने की संभावना व्यक्त की जा रही है वहीं दुर्घटना के बाद रेस्क्यू अभियान में क्रेन की कमी काफी खली लोगों ने कहा इतने बड़े क्षेत्र में एक क्रेन तक उपलब्ध नहीं है अगर क्रेन उपलब्ध रहती तो घायल को जल्द बाहर निकाला जा सकता था लोगों ने दुर्घटना में घायल सोनू की हिम्मत की भी दाद दी जो तीन घंटे तक ठंडे पानी के बीच कैंटर के भीतर फसा रहा पर हिम्मत नहीं हारी रेस्क्यू अभियान में एसडीआरएफ टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर डूंगर सिंह अधिकारी ,आरक्षी किशोर सिंह ,अमित मिश्रा, राम सिंह ,प्रमोद बोरा ,उपनल कर्मचारी गजेंद्र सिंह फायर टीम में प्रभारी फायर स्टेशन हंसदास,डीबीआर राजेश खर्कवाल, नीरज जोशी, लीडिंग फायरमैन कुंदन बसेड़ा, एफएम भरत सिंह, दिनेश चंद, उमेश चंद, एसआई हरीश प्रसाद,एएसआई धर्मेंद्र प्रसाद राजस्व उप निरीक्षक नीरज कुमार , सतीश खर्कवाल, नरेश कनोजिया , जितेंद्र राय, टीका देव खर्कवाल, हर्षु पुनेरा सहित स्थानीय युवा शामिल रहे फिलहाल खबर लिखे जाने तक चालक की तलाश जारी थी

जरूरी खबरें