: लोहाघाट:कृषि विभाग ने खुतेली मे कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन

कृषि विभाग ने खुतेली मे कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन
आज पाटी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खुतेली में ग्राम प्रधान प्रकाश माहरा की अध्यक्षता में कृषि विभाग चम्पावत एवम कृषि विज्ञान केंद्र पंतनगर लोहाघाट द्वारा आयोजित ग्राम खुतेली के किसानों को कृषि संबंधी प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के दौरान किसानों को विभागीय योजनाओ की जानकारी , प्राकृतिक खेती ,जैविक खेती ,अन्य रोजगार संबंधित जानकारी डॉ अविकल -कृषि वैज्ञानिक( कृषि विज्ञान केंद्र लोहाघाट ),डॉ लीमा -कृषि वैज्ञानिक (कृषि विज्ञान केंद्र लोहाघाट),सतेन्द्र प्रताप सिंह - सहायक कृषि अधिकारी (कृषि विभाग पाटी ),रोहित फोर-ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक(कृषि विभाग पाटी) के द्वारा दी गई
प्रशिक्षण में किसान दीपक सिंह, किशोर सिंह, राम सिंह बहादुर सिंह,उत्तम सिंह, प्रताप सिंह, विमला देवी, सीता देवी, राधा देवी, लक्ष्मी देवी, राजेन्द्र सिंह, निलावती देवी, सुरेश सिंह अन्य लोग उपस्थित रहे।

