Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट में भाजपा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें किया याद।

लोहाघाट:वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

लोहाघाट:राजनीति में शालीनता के प्रतीक थे अटल जी -शशांक पाण्डेय

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:दुर्घटना में घायल की जान बचाने आगे आई एआरटीओ मनोज व उनकी टीम। पिक अप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक ग

Laxman Singh Bisht

Sat, Nov 29, 2025

दुर्घटना में घायल की जान बचाने आगे आई एआरटीओ मनोज व उनकी टीम।

पिक अप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल।लोहाघाट घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में आज शनिवार शाम 4:00 बजे के लगभग पिथौरागढ़ से लोहाघाट की ओर आ रही बाइक uk03b 1605 व पिथौरागढ़ की ओर जा रहा डाकपार्सल पिकअप वाहन uk06C 0139 के बीच लोहाघाट के पाटन नर्सरी से पहले आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक धीरज उपाध्याय निवासी गढ़ीगोठ (बनबसा) गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में घायल युवक सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। पर कोई मदद को आगे नहीं आ रहा था लोगों के द्वारा 112 को कॉल किया गया था। तभी घाट से वाहन चेकिंग ड्यूटी से आ रहे एआरटीओ प्रवर्तन मनोज बगोरिया व उनकी टीम की नजर सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़े घायल युवक पर पड़ी। इसके बाद एआरटीओ मनोज बगोरिया व उनकी टीम के द्वारा घायल युवक को तत्काल एक अन्य वाहन से लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया और स्वयं भी पूरी टीम अस्पताल पहुंची। लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर बीना मेलकानी के द्वारा दुर्घटना में घायल युवक का उपचार किया गया ।डॉक्टर बीना मेलकानी ने बताया युवक के सर व अन्य हिस्सों में काफी चोटे लगी हुई है। लेकिन उनकी स्थिति खतरे से बाहर है लेकिन सर की चोटों को देखते हुए उन्हें चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है। वही एआरटीओ प्रवर्तन मनोज बगोरिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कभी भी दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करें ।उन्होंने कहा दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने वाले लोगों को विभाग के द्वारा 25 हजार रुपए की इनामी धनराशि भी दी जा रही है ।उन्होंने कहा आपकी एक छोटी सी मदद किसी की जान बचा कर किसी के परिवार के सहारे को बचा सकती है वही एआरटीओ ने दुर्घटना में घायलों को अपने वाहन से लाने वाले वाहन स्वामी को मदद के लिए धन्यवाद दिया । घायल की मदद करने में परिवहन विभाग के टी 0एस0 आई0 आनंद सिंह बिष्ट ,सोनिया नेगी परिवहन आरक्षी, सुमन डूंगरा कोटी परिवहन आरक्षी, किशन आर्य परिवहन आरक्षी मौजूद रहे। उपचार में वार्ड बॉय दिनेश के द्वारा सहयोग किया गया।

जरूरी खबरें