रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:बसोटा से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगोटी मार्ग बदहाल नौनिहालों व ग्रामीणों को खतरा

Laxman Singh Bisht
Sun, Oct 12, 2025
बसोटा से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगोटी मार्ग बदहाल नौनिहालों व ग्रामीणों को खतराक्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भुवन सिंह बिष्ट ने बताया ग्राम पंचायत बगोटी के तोक बसौटा में ग्रामीणों की वर्षों से चली आ रही मुख्य समस्याओं का आज तक कोई निदान नहीं हो पाया है। जिसमें ग्रामीणों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। कहा तोक बसौटा से राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगोटी तक रास्ता पूर्ण रूप से खस्ताहाल है। जिसमें लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। छोटे छोटे बच्चे इस रास्ते से स्कूल जाते हैं। क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों से कई बार इस बारे में चर्चा की गई पर समस्या का समाधान नहीं गया सिर्फ झूठा दिलासा लोगों को दिया जाता रहा हैं। भुवन बिष्ट ने जिलाधिकारी से गांव में विकास करने व रास्ते का सुधारीकरण करने की मांग की है। कहा कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाले नगरूघाट मेले को भी लोग इसी रास्ते से जाते है। मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के चलते ग्रामीणों को दिक्कत और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। कहा इस को देखते हुए इस रास्ते को 4 नवंबर को होने वाले मेले से पहले ही बनाया जाना अति आवश्यक है। जिससे मेले में कोई बांधा उत्पन्न न हो।प्रतिवर्ष अपने निजी खर्चे से में इस रास्ते को ठीक करवाता आया हूं। हाल ही में 1माह पूर्व इस रास्ते को बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए रास्ते का सुधारीकरण किया गया था अपने निजी खर्चे से जो फिर बारिश के कारण टूट चुका है। जिसमें फिर से इस रास्ते में चलने में खतरा बढ़ गया है। भुवन बेस्ट ने कहा उन्हें पूरी आशा है जिलाधिकारी गांव की समस्याओं का संज्ञान लेंगे।